छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय किसान दिवस पर मैराथन, बच्चों युवा और बुजुर्गों ने लगाई दौड़ - FARMERS DAY 2024

दुर्ग शहर में सोमवार सुबह "रन फॉर फार्मर" मैराथन का आयोजन किया गया.

run for farmers Marathon in Durg
किसान दिवस पर भिलाई में मैराथन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 23, 2024, 5:15 PM IST

दुर्ग :देशभर में हर साल की तरह आज 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में भिलाई के जयंती स्टेडिम में किसानों के सम्मान में "रन फॉर फार्मर" मैराथन का आयोजन किया गया. इस मैराथन में शहर के युवा, बच्चे और बुजुर्गों ने हिस्सा लिया और दौड़ लगाई.

सांसद ने मैराथन को दिखाई हरी झंडी : भिलाई के जयंती स्टेडियम में सोमवार सुबह 8 बजे दुर्ग सांसद विजय बघेल ने रन फॉर फार्मर मैराथन को हरी झंडी दिखाई. इसमें लगभग 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिनमें एसएसबी, सीआईएसएफ के जवान, सीनियर सिटिजन और बच्चे युवा सभी शामिल रहे. यह दौड़ 4 उम्र केटेगरी में आयोजित की गई थी. सभी विजेताओं को संस्था की ओर से दुर्ग सांसद विजय बघेल ने पुरस्कृत भी किया.

किसान दिवस पर मैराथन दौड़ का आयोजन (ETV Bharat)

देश की मोदी सरकार किसानों को उन्नत बनाने का कार्य लगातार कर रही है. किसानों के लिए इस तरह का आयोजन होना जरूरी है. धावला फाउंडेशन इस दिशा में अच्छा कार्य कर रहा है : विजय बघेल, सांसद, दुर्ग लोकसभा

पूर्व प्रधानमंत्री का किसान दिवस से नाता : भारत में राष्ट्रीय किसान दिवस देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर हर साल 23 दिसंबर को मनाया जाता है. भारत के 5वें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के एक किसान नेता भी थे. उन्होंने भारतीय किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई नीतियां बनाई. इसलिए उनके योगदान को याद रखने के लिए राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है.

किसान दिवस में कई तरह के आयोजन : राष्ट्रीय किसान दिवस के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों, वाद-विवाद, सेमिनार, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं, चर्चाओं, कार्यशालाओं, प्रदर्शनियों, निबंध लेखन प्रतियोगिताओं और समारोहों का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में दुर्ग में इस बार मैराथन का आयोजन किया गया.

रायपुर में युवा कांग्रेस का हल्लाबोल, सीएम आवास घेरने की तैयारी
खेल-खेल में चिरौंजी समझ कर खा लिया कोसम बीज, 4 साल के बच्चे की मौत
छत्तीसगढ़ इनवेस्टर कनेक्ट मीट में सीएम विष्णुदेव साय, प्रदेश में इनवेस्टमेंट करने उद्योगपतियों को दिया न्यौता

ABOUT THE AUTHOR

...view details