राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाथद्वारा पालिकाध्यक्ष का भाजपा पार्षदों व विधायक पर आरोप, कहा- बना रहे अनैतिक दबाव - NATHDWARA MUNICIPALITY

नाथद्वारा नगरपालिका अध्यक्ष मनीष राठी ने भाजपा विधायक और जनप्रतिनिधियों पर पालिका के काम में रोड़े अटकाने का आरोप लगाया है.

Nathdwara Municipality
नाथद्वारा पालिकाध्यक्ष का भाजपा पार्षदों पर आरोप (Photo ETV Bharat Rajasmand)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 14, 2024, 9:26 PM IST

Updated : Nov 14, 2024, 10:06 PM IST

नाथद्वारा:नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी ने आरोप लगाया कि जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है. भाजपा के विधायक जीते हैं, तब से ही पालिका के कार्यों को अनैतिक दबाव बना कर प्रभावित किया जा रहा है. पालिका के पास बजट होते हुए भी बार बार वार्डों में काम के टेंडर को निरस्त किया जा रहा है. यहां तक कि अधिकारी बोर्ड की बैठक भी नहीं बुला रहे, जबकि इस संबंध में दो बार यू नोट जारी किया जा चुका. इससे जनता के काम नहीं हो रहा, उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

नाथद्वारा पालिकाध्यक्ष का भाजपा विधायक पर आरोप (Video ETV Bharat Rajasmand)

पालिकाध्यक्ष राठी ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्तमान में पालिका के पास 55 करोड़ रुपए से अधिक का बजट पड़ा है, लेकिन कोई काम नहीं करने दिया जा रहा. बोर्ड बैठक में पालिककर्मियों को प्लॉट आवंटन, अनुकम्पा नियुक्तियों, वार्डों में सड़क नाली आदि काम सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करना प्रस्तावित किया था, लेकिन बोर्ड बैठक ही नहीं बुलाई जा रही. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है.

पढ़ें: नाथद्वारा में पालिकाध्यक्ष ने अपनी ही पालिका के मेन गेट पर दिया धरना

भाजपा विधायक नहीं होने दे रहे काम:कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने कहा कि पालिका में कांग्रेस का बोर्ड है और भाजपा विपक्ष में है. यहां नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक जानबूझकर लोगों वार्डों में विकास कार्य नहीं होने दे रहे. दूसरी तरफ पालिका के कार्य को प्रभावित कर राजनीति करने का कार्य कर रहे हैं.

आयुक्त बोले- अब बोर्ड मीटिंग नहीं हो पाएगी:पालिका आयुक्त सौरभ कुमार जिंदल ने बताया कि बोर्ड बैठक को लेकर स्थानीय विधायक को लिखा गया था, लेकिन उनके पिता का देहांत हो जाने से वहां से कोई निर्देश नहीं मिल पाए. दूसरी तरफ वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल 18 नवंबर को पूरा हो रहा है. बैठक के लिए सात दिवस पूर्व नोटिफिकेशन जारी करना होता है, लेकिन समय अभाव में अब मीटिंग होना संभव नही है. इस कारण मीटिंग नहीं हो पाएगी.

Last Updated : Nov 14, 2024, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details