अजमेर.दरगाह में अंजुमन कमेटी के सचिव सैयद सरवर चिश्ती के आरोपों पर पलटवार करते हुए दरगाह दीवान के पुत्र और ऑल इंडिया सज्जादानशीन काउंसिल के अध्यक्ष सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने चुनौती देते हुए कहा कि सैयद सरवर चिश्ती मुगलों की जिंदगी से बाहर निकले. यदि वे यह साबित करते है कि मैं ख्वाजा गरीब नवाज का वंशज नहीं हूं तो मैं उन्हें 11 लाख रुपए का ईनाम दूंगा. उन्होंने कहा कि वक्फ एक्ट में संशोधन बिल के नाम पर सैयद सरवर चिश्ती कौम को उकसाने और भ्रमित करने का काम कर रहे हैं, जबकि इस बिल का पार्लियामेंट में पास होना कौम के हित में है. बता दें कि गुरुवार को अंजुमन कमेटी के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने बिल को लेकर केंद्र सरकार का विरोध किया था. वहीं बिल का समर्थन करने पर दरगाह दीवान एवं उनके पुत्र के सज्जादानशीन होने पर गंभीर सवाल उठाए थे.
दरगाह दीवान जैनुअल आबेद्दीन के पुत्र और ऑल इंडिया सज्जादानशीन काउंसिल के अध्यक्ष सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि मैं अकेला ख्वाजा गरीब नवाज का वंशज नही हूं. परंपरा और कानून के अनुसार वंशजो में जो बड़ा होता है वही सज्जादगी पद पर बैठता है. लिहाजा मेरे दादा वरिष्ठ थे और वे सज्जादगी पद पर बैठे. यदि मैं ख्वाजा गरीब नवाज का वंशज नही हूं तो इसको चुनौती दे और साबित करें. यदि साबित कर दिया तो मैं 11 लाख रुपए का ईनाम दूंगा. मेरी सैयद सरवर चिश्ती को भी चुनौती है कि वे कौम को गुमराह नही करें और साबित करें कि मैं ख्वाजा गरीब नवाज का वंशज नही हूं, उन्होंने साबित कर दिया तो उन्हें भी 11 लाख रुपए देने को तैयार हूं.
वक्फ की आमदनी का कौम के बच्चों की बेहत्तरी के लिए नही होता उपयोग :उन्होंने कहा कि मेरा आग्रह है कि तमाम मुस्लिम संस्थाएं और लोगों हुकूमत का सहयोग करना चाहिए. यदि बिल के किसी बिंदु पर आपत्ति है तो उस पर बात की जा सकती है. लेकिन उसका इसलिए विरोध करना कि देश मे बीजेपी की हुकूमत है इसलिए वक्फ एक्ट में संशोधन बिल का विरोध होना चाहिए यह सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि वक्फ की आय 100 से 200 करोड़ के बीच है, जबकि वक्फ के पास संपत्ति 9 लाख हेक्टेयर है. वक्फ की आमदनी का उपयोग मुस्लिम कौम के गरीब बच्चों की बेहत्तरी के लिए क्या काम आ रही है. सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि वक्फ के संशोधन बिल को लेकर कई तरह के सवाल किए जा रहे हैं. इनमें वक्फ के प्रशासन में गैर मुस्लिम को बर्दाश्त नही करना भी शामिल है. सैयद सरवर चिश्ती ने भी यह मुद्दा मीडिया में उठाया है तो मैं उन्हें बता दूं कि वे दरगाह का रिकॉर्ड देख लें जिसने 40 मुतवल्लियों के नाम है. बादशाह शाहजहां के समय मुतवल्ली ( प्रबंधक ) बदला जा चुका था. इससे पहले मुतवल्ली मेरे पूर्वजों के पास थी. इसके बाद गैर मुस्लिम भी मुताव्वली बने थे. इनमें गुर्जर मल, कीर्तिराज, हुकुमचंद, नानक चंद, श्याम राव आदि थे. उन्होंने सैयद सरवर चिश्ती के बयानों पर तंज कसते हुए कहा कि यदि उन्हें जानकारी नहीं है तो वे हमसे भी जानकारी आकर ले सकते हैं. लेकिन वक्फ संशोधन बिल के नाम पर लोगों को गुमराह ना करें.