मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर में रेत कंपनी के ऑफिस में बदमाशों का उत्पात,फायरिंग के साथ वाहन में की तोड़फोड़ - Firing in sand company office - FIRING IN SAND COMPANY OFFICE

नरसिंहपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद है. दस से बारह बदमाशों ने रेत कंपनी के ऑफिस पहुंचकर उत्पात मचाया. वाहन में तोड़फोड़ करते हुए फायरिंग की.घटना में एक कर्मचारी बाल-बाल बच गया उसके पैर में दो गोलियां लगीं.

FIRING IN SAND COMPANY OFFICE
रेत कंपनी के ऑफिस में बदमाशों का उत्पात

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 7:34 AM IST

Updated : Mar 26, 2024, 10:52 AM IST

नरसिंहपुर। जिले में बदमाशों को पुलिस का खौफ नहीं है. केरपानी रोड पर रामपिपरिया गांव के पास सोमवार देर शाम रेत कंपनी के ऑफिस में 10 से 12 बदमाशों ने तांडव मचाया. वाहनों में तोड़फोड़ की और हवाई फायर किए. वहीं कंपनी के एक कर्मचारी को गोली मार दी. जिसमें उसके पैर में दो गोली लगीं. घायल कर्मचारी का अस्पताल में उपचार जारी है.

रेत कंपनी के ऑफिस में घुसकर मारी गोली

नरसिंहपुर जिले में सोमवार देर शाम एक रेत कंपनी के ऑफिस में बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया. जिले के कंधरापुर निवासी बदमाश अमन घोषी ने रेत कंपनी के एक कर्मचारी पर हमला बोल दिया और फायरिंग कर दी. जिसमें कंपनी का कर्मचारी करण तोमर उम्र 24 वर्ष घायल हो गया. करण के पैर में दो गोलियां लगीं है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है. बदमाशों ने कंपनी के वाहनों में तोड़फोड़ भी की.

10-12 बदमाश पहुंचे थे ऑफिस

कंपनी के घायल कर्मचारी करण तोमर ने बताया कि "बदमाश अमन अपने 10-12 साथियों के साथ ऑफिस आया था. सबसे पहले वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी वहीं जब उसे मना किया तो उसने एक हवाई फायर किया और फिर उसके बाद मेरे ऊपर गोली चला दी. मेरे पैर में दो गोलियां लगीं".

ये भी पढ़ें:

ग्वालियर में बदमाशों ने शराब दुकान पर की फायरिंग, सेल्समैन ने छुपकर बचाई जान

मुरैना में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग से फैली दहशत, युवक के पैर में लगी गोली

घटना सीसीटीवी में कैद

पुलिस को बदमाशों के उत्पात का सीसीटीवी मिल गया है. इसी आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. एसपी अमित कुमार का कहना है कि "बदमाशों को चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि घटना में एक कर्मचारी घायल हुआ है वहीं वाहन में भी तोड़फोड़ की है. कार्रवाई चल रही है".

Last Updated : Mar 26, 2024, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details