शहडोल: पिछले कुछ दिनों से शहडोल जिले में जंगली जानवरों का मूवमेंट देखने को मिल रहा है. कहीं बाघ तो कहीं तेंदुआ लोगों को नजर आ रहे हैं. पिछले दो-तीन दिन से शहडोल जिला मुख्यालय से लगे पंचगांव में भी बाघ का मूवमेंट देखा गया था. जिसके बाद से ही वन विभाग की टीम लगातार उनकी सर्चिंग में लगी हुई है, लेकिन रविवार को अंतरा के जंगल में एक बड़ी घटना हो गई. जिसमें एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि बाघ ने ही शिकार किया होगा.
जंगल में मिला शव
शहडोल जिला मुख्यालय से लगे शहडोल रेंज के अंतरा बीट अंतर्गत बिरहुलिया गांव के जंगल में एक व्यक्ति का शव मिला है, जो बहुत क्षत विक्षत अवस्था में है. उसके शरीर के कुछ अंग ही मिले हैं, जिसे देखकर यह लग रहा है कि किसी जंगली जानवर ने शिकार किया है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग डरे हुए हैं.
किसने किया शिकार?
साउथ डीएफओ श्रद्धा प्रेंद्रे का कहना है कि "अंतर बीट में जमुना बैगा नाम के व्यक्ति का शव मिला है. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस जानवर ने शिकार किया है. पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट देखा गया है. जिसकी लोगों ने जानकारी दी थी, जिसके बाद से वन विभाग की टीम लगातार बाघ को ढूंढ रही है."
- शहडोल के जंगल में घूम रहा खतरनाक बाघ, महिला को उठा ले गया, इस हालत में मिली
- सीधी में बाघ-बाघिन ने रोका पर्यटकों का रास्ता, दहाड़ा तो लोगों के उड़े होश
वन विभाग की टीम कर रही सर्चिंग
पंचगांव के आसपास शुक्रवार की रात में बाघ के देखे जाने की बात कही जा रही है. हालांकि, बाघ के मूवमेंट की ना कोई फोटो और ना ही कोई वीडियो सामने आया है, लेकिन ग्रामीणों की सूचना के बाद से ही वन विभाग की टीम आसपास के जंगलों में लगातार सर्चिंग कर रही है. फिलहाल, इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.