दतिया:मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा एक दिन के अल्प प्रवास पर रविवार को दतिया पहुंचे. यहां उन्होंने दतिया महोत्सव मेले का शुभारंभ किया. इसके अलावा जिले में आयोजित कई कार्यक्रमों में भी उन्होंने भाग लिया. शाम को भाजपा कार्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकत करने के बाद वे देर शाम वापस भोपाल के लिए रवाना हो गए.
दतिया महोत्सव का किया शुभारंभ
डॉ. नरोत्तम मिश्रा एक दिवसीय दौरे पर सुबह करीब साढ़े 9 बजे सड़क मार्ग से दतिया पहुंचे थे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद डॉ. मिश्रा दतिया महोत्सव मेले का शुभारंभ करने पहुंचे. जहां भारी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया. इसके अलावा असनयी के समीप स्थित राम लला मंदिर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में भी शामिल हुए.