नर्मदापुरम: इटारसी-जबलपुर रेलवे लाइन पार करते हुए एक ट्रैक्टर फंस गया. इटारसी से जबलपुर की तरफ जा रही सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट ने जब ट्रैक पर ट्रैक्टर देखा तो तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दी. इससे बड़ा हादसा होने से बचा गया. ड्राइवर ने इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दी. रेल अधिकारियों ने ट्रै्क्टर को पटरी से हटवाया तब जाकर ट्रेन का आगे के लिए रवाना किया जा सका. इस दौरान करीब आधे घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा. पुलिस ट्रैक्टर के ड्राइवर की तलाश कर रही है.
लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका हादसा
मामला सोमवार की सुबह बागरतवा और गुरमखेड़ी रेलवे स्टेशन के बीच का है. करीब 10 बजे सोमनाथ एक्सप्रेस अप ट्रैक पर इटारसी से जबलपुर की तरफ जा रही थी. तभी लोको पायलट को बागरतवा और गुरमखेड़ी के बीच एक व्यक्ति ट्रैक्टर से रेल पटरी क्रास करता हुआ दिखा. ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. ट्रेन ट्रैक्टर के करीब जाकर रुक गई. लोको पायलट ने मामले की जानकारी गुरमखेड़ी रेलवे स्टेशन को दी. रेल अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए. ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गया था.
यह भी पढ़ें: |