मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदापुरम में लगेगा उद्योगपतियों का जमावड़ा, मोहन यादव करेंगे वन टू वन चर्चा - NARMADAPURAM INDUSTRY CONCLAVE

शनिवार को नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शुरु होगा. कॉन्क्लेव में सीएम उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा करेंगे.

NARMADAPURAM INDUSTRY CONCLAVE
नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 7:37 PM IST

Updated : Dec 6, 2024, 7:53 PM IST

नर्मदापुरम:नर्मदापुरम संभागीय मुख्यालय के आईटीआई परिसर में 7 दिसंबर शनिवार को आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कॉनक्लेव में 4 हजार 800 लोगों ने अपने रजिस्‍ट्रेशन अभी तक कराएं हैं, जो कॉन्‍क्‍लेव में शामिल होंगे. कॉन्‍क्‍लेव में हरदा, बैतूल एवं नर्मदापुरम जिले के उत्‍पादनों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएंगी. कॉन्क्लेव में 3 सेक्‍टोरियम सत्र आयोजित किए जाएंगे.

उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे मोहन यादव
स्‍थानीय उत्‍पादनों पर आधारित सेक्‍टोरियम सत्र भी आयोजित किए जाएंगे. जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा करेंगे. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब 1 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहने वाले हैं. नर्मदापुरम संभाग की रीजनल इण्‍डस्‍ट्री कॉन्‍क्‍लेव एक मील का पत्‍थर साबित होगी. इससे नर्मदापुरम संभाग का औद्योगिक परिदृश्‍य बदलेगा.

कॉन्क्लेव में सीएम उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा करेंगे (ETV Bharat)

उत्‍पादनों पर आधारितप्रदर्शनी लगाई जाएंगी
कॉन्‍क्‍लेव के आयोजन का मुख्‍य उद्देश्‍य संभाग में निवेश के अवसर पैदा करना और नर्मदापुरम संभाग की विशेषता को दुनिया के सामने दिखाना है. कॉन्‍क्‍लेव में हरदा, बैतूल एवं नर्मदापुरम जिले के उत्‍पादनों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएंगी. स्‍थानीय उत्‍पादनों पर आधारित सेक्‍टोरियम सत्र भी आयोजित किए जाएंगे. कॉन्‍क्‍लेव में पर्यटन, बांस उद्योग, सागौन रीन्‍यूवल एनर्जी, सुक्ष्‍म लघु उद्योग पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा.

अतिथि चखेंगे पारंपरिक व्यंजन
कॉन्‍क्‍लेव में डेलीगेट्स एवं अतिथियों को स्‍थानीय एवं पारंपरिक लजीज व्‍यंजन परोसे जाएंगे. कनाडा, वियतनाम, मैक्‍सिको, नीदरलैंड, और अन्‍य देशों के निवेशक आएंगे. निवेशकों के रूकने की व्‍यवस्‍था भोपाल एवं नर्मदापुरम में की गई है. अब तक 30 से 35 कंपनी ने रिन्‍यूवल एनर्जी में रूचि दिखाई है. 50 करोड़ एवं 100 करोड़ की इकाईयों की स्‍थापना भी मौहासा में हुई है.

Last Updated : Dec 6, 2024, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details