मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इटारसी के गोला बारूद की अमेरिका में भी डिमांड, इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में ऑर्डर देने पहुंच रहे विदेशी - NARMADAPURAM 6TH INDUSTRY CONCLAVE

नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरूआत हो गई है. यहां रक्षा मंत्रालय की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री द्वारा भी स्टॉल लगाया गया है.

NARMADAPURAM 6TH INDUSTRY CONCLAVE
नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरूआत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 7, 2024, 5:57 PM IST

नर्मदापुरम: निवेशकों को आकर्षित करने के लिए नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है. आईआईटी परिसर में आयोजित कॉन्क्लेव के एग्जीबिशन हॉल में रक्षा मंत्रालय द्वारा एक स्टॉल लगाया गया है, जिसमें ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के अधिकारियों द्वारा कॉन्क्लेव में आने वाले देशी व विदेशी मेहमानों, अधिकारियों व उद्योगपतियों को गोला-बारूद से जुड़ी जानकारी दी जा रही है. इटारसी में स्थित इस ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में तीनों भारतीय सेनाओं के लिए गोले-बारूद बनाए जाते हैं. यहां बने गोला-बारूद विदेशों में निर्यात भी किए जाते हैं.

भारतीय सेना के लिए बनाए जाते हैं गोला-बारूद

ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के जूनियर वर्क्स मैनेजर पंकज सिंह चौहान ने बताया कि "हम भारत के तीनों सेनाओं (थल सेना, जल सेना व वायु सेना) के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले तीनों कैलिबर के गोला-बारूद बनाते हैं. जिसमें एके-47 राइफल, बोफोर्स तोप से लेकर आकाश और पिनाका जैसी मिसाइलों के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले गोला-बारूद शामिल हैं." उन्होंने कहा "भारतीय सेना के अलावा अमेरिका, इजरायल, वियतनाम जैसे कई देश हमारे कस्टमर हैं. अभी वियतनाम दूतावास के कुछ अधिकारी आए थे और उन्होंने हमसे गोला-बारूद के लिए संपर्क भी किया है."

भारतीय सेना के लिए बनाए जाते हैं गोला-बारूद (ETV Bharat)
एग्जीबिशन के लिए रखी गई आकाश और पिनाका मिसाइल (ETV Bharat)

मोहन यादव उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा

बता दें कि, नर्मदापुरम की छठीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ शनिवार को किया गया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्वलित करके इसका शुभारंभ किया. कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए 4 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसमें नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा के अलावा देश भर से उद्योगपति शामिल हो रहे हैं. वहीं, कनाडा, मैक्सिको, नीदरलैंड, वियतनाम, मलेशिया के प्रतिनिधि भी इसमें शामिल हो रहे हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details