मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदा नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत, आर्ष गुरुकुल शिविर में शामिल होने पहुंचे थे ये बच्चे - narmadapuram 2 minor died drowning - NARMADAPURAM 2 MINOR DIED DROWNING

नर्मदापुरम के खर्रा घाट पर नर्मदा नदी में दो छात्रों की मौत हो गई. बता दें कि विदिशा के ये बच्चे नर्मदापुरम के आर्ष गुरुकुल में आयोजित शिविर में शामिल होने पहुंचे थे. शिविर में अन्य स्थानों से पहुंचे कुछ बच्चे नदी में नहाने चले गए. नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से 3 छात्र डूबने लगे. तभी वहां मौजूद गोताखोर ने एक बच्चे को तो बचा लिया, लेकिन अन्य दोनों को नहीं बचा सका.

NARMADAPURAM 2 MINOR DIED DROWNING
नर्मदा नदी में डूबने से 2 नाबालिग की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 4:02 PM IST

नर्मदा नदी में डूब रहे 3 बच्चों में से एक को गोताखोर ने बचाया (ETV Bharat)

नर्मदापुरम।मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम के खर्रा घाट पर नर्मदा नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे विदिशा जिले के ग्राम वर्धा के रहने वाले बताये जा रहे हैं. ये बच्चे आर्ष गुरुकुल में आयोजित दस दिवसीय शिविर में शामिल होने नर्मदापुरम पहुंचे थे. इसी दौरान कई छात्र बिना बताए गुरुकुल से नर्मदा नदी में नहाने पहुंचे थे. नर्मदा नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से ये छात्र डूब गये.

डूब रहे 3 बच्चों में से एक को गोताखोर ने बचाया

दरअसल, नर्मदापुरम के आर्ष गुरुकुल में 17 मई से 10 दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जहां मध्य प्रदेश के अन्य शहरों से छात्र आर्ष गुरुकुल पहुंचे थे. इसी दौरान कुछ छात्र आर्ष गुरुकुल के पास स्थित हिंगलाज देवी मंदिर के पास नर्मदा नदी के खर्रां घाट पर स्नान करने पहुंच गए. जहां वे सभी नर्मदा नदी में नहाने लगे. तभी तीन छात्र नर्मदा नदी के गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. वहां मौजूद एक गोताखोर ने एक छात्र की तो जान बचा ली, लेकिन वो अन्य 2 छात्रों की जान नहीं बचा सका.

दोनों छात्रों के शवों को नदी से निकाला गया बाहर

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को एवं एसडीआरएफ को दी. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने नर्मदा नदी से रेस्क्यू कर दोनों छात्र केशव धाकड़ उम्र 17 साल एवं आर्यन धाकड़ उम्र 15 साल के शवों को गहरे पानी से बाहर निकाला. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

यहां पढ़ें...

शिप्रा नदी में बड़ा हादसा, नहाने गए दो चचेरे भाईयों की डैम में डूबने से मौत

विदिशा जिले में बेतवा नदी में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत, गोताखोरों ने शव निकाले

एसडीओपी पारग सैनी ने बताया

घटना को लेकर एसडीओपी पारग सैनी ने बताया कि "हिंगलाज मंदिर के पास स्थित आर्ष गुरुकुल में दस दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अन्य स्थानों से छात्र शिविर में पहुंचे हुए थे. तभी कुछ छात्र बिना बताए हिंगलाज मंदिर के पास स्थित खर्रा घाट पर नर्मदा नदी में स्नान करने पहुंच गए. जहां नहाने के दौरान डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई." आर्ष गुरुकुल शिविर के प्रबंधन समिति का कहना है कि शहर के अन्य घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details