उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर के बाद जागा CAU, यूपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी में गूंजेंगे नेगी दा और पांडवाज के सुर - Uttarakhand Premier League 2024

Narendra Singh Negi and Pandavaz will perform in UPL 2024 आखिरकार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड यानी सीएयू ने अपनी गलती सुधार ली है. ईटीवी भारत द्वारा यूपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में पहाड़ी संस्कृति को मंच नहीं देने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित करने का सीएयू ने संज्ञान लिया है. सीएयू ने अब देहरादून में रविवार को होने वाली यूपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी में उत्तराखंड रत्न नरेंद्र सिंह नेगी और प्रदेश के मशहूर म्यूजिक ग्रुप पांडवाज की प्रस्तुति को स्थान दिया है.

Narendra Singh Negi
यूपीएल 2024 (Photo Courtesy- UPL)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 21, 2024, 2:28 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चल रहे यूपीएल यानी उत्तराखंड प्रीमियर लीग का रविवार को फाइनल होना है. क्लोजिंग सेरेमनी में अब उत्तराखंड के कलाकार भी अपनी परफॉर्मेंस देंगे. ओपनिंग सेरेमनी में उत्तराखंडी कलाकारों के न होने की वजह से उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन (Cricket Association of Uttarakhand) को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. ईटीवी भारत ने इस बात को प्रमुखता से उठाया था.

यूपीएल में गूंजेंगे उत्तराखंडी गीत: 15 सितंबर से देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुए उत्तराखंड के पहले उत्तराखंड प्रीमियर लीग की शुरुआत धमाकेदार रही थी. आईपीएल की तर्ज पर आयोजित उत्तराखंड प्रीमियर लीग (Uttarakhand Premier League) का आगाज बॉलीवुड कंसर्ट के साथ हुआ था. लेकिन ओपनिंग सेरेमनी के बाद से ही उत्तराखंड के तमाम लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर इस बात की आलोचना की गई थी कि उत्तराखंड में हो रहे पहले उत्तराखंड प्रीमियर लीग के भव्य आगाज में उत्तराखंडियत गायब थी.

ओपनिंग सेरेमनी में स्थानीय संस्कृति की उपेक्षा का आरोप लगा था: लोगों ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग के आयोजन की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी ढेर सारी प्रक्रियाएं दी थी. लोग लिख रहे थे- उत्तराखंड में हो रहे इस आयोजन में उत्तराखंड की संस्कृति गायब है. ऐसे में ईटीवी भारत ने भी लोगों की इस प्रतिक्रिया को तवज्जो देते हुए इस पूरे आयोजन में उत्तराखंड की संस्कृति के गायब होने पर खबर प्रकाशित की थी. जिसका संज्ञान लेते हुए अब आयोजकों द्वारा क्लोजिंग सेरेमनी में उत्तराखंड के कलाकारों को शामिल किया गया है.

परमिश वर्मा की परफॉर्मेंस होगी:रविवार 22 सितंबर को उत्तराखंड प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले से पहले राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में क्लोजिंग सेरेमनी होनी है. जिसमें बॉलीवुड से लेकर अब उत्तराखंडी कलर तक सभी रंग देखने को मिलेंगे. उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से परमिश वर्मा क्लोजिंग सेरेमनी में अपनी जोरदार परफॉर्मेंस देंगे.

नरेंद्र सिंह नेगी और पांडवाज देंगे परफॉर्मेंस: इसके साथ ही उत्तराखंड के सबसे लोकप्रिय लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी का कार्यक्रम भी होगा. उत्तराखंड का बहुत तेजी से पॉपुलर होने वाला पांडवाज म्यूजिक ग्रुप भी क्लोजिंग सेरेमनी में अपनी परफॉर्मेंस देगा. इस विषय पर बात करते हुए पांडवाज के फाउंडर मेंबर ईशान डोभाल ने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड प्रीमियर लीग की शुरुआत में लोगों द्वारा अपनी प्रतिक्रिया दी गई थी, निश्चित तौर से यह दिखाता है कि उत्तराखंड के लोगों की यहां के संस्कृति के प्रति कितनी संवेदना है. उन्होंने कहा कि उन्हें अगर उत्तराखंड प्रीमियर लीग के मंच पर गाने का मौका मिलता है, तो यह उनके लिए भी बड़ी उपलब्धि है.
ये भी पढ़ें: UPL ओपनिंग सेरेमनी में गायब रही 'उत्तराखंडियत', कलाकारों को नहीं मिला मंच, 'रस्यांण' बिना खाली रहा स्टेडियम

ABOUT THE AUTHOR

...view details