पाकुड़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले 28 मई को झारखंड दौरे पर रहेंगे. जहां पाकुड़ जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन और पार्टी जिलाध्यक्ष की निगरानी में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है. इस मौके पर जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के अलावा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत कई नेता चिन्हित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवागमन के लिए उपयोग की जाने वाली सड़कों का भी निरीक्षण किया गया.
वहीं, डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल और एसपी प्रभात कुमार ने आयोजन स्थल को लेकर भाजपा नेताओं से जानकारी ली और मौजूद अभियंताओं सहित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. स्थल पर मौजूद भाजपा जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम 28 मई को प्रस्तावित किया गया है. वे पाकुड़ जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पाकुड़ की पावन धरती पर पहली बार आगमन होना है, इसलिए यहां की जनता के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है.
उनका संबोधन सुनने के लिए लोग काफी उत्सुक है. जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय के नेतृत्व में उनके आगमन को लेकर स्थल का मुआयना किया गया. साथ ही स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश भर में लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण 1 जून को है. नतीजे चार जून को आने वाले हैं. इस चरण में संथाल परगना के राजमहल, दुमका एवं गोड्डा लोकसभा सीट पर मतदान होना है.