राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नारायण गुर्जर हत्याकांड: गुर्जर समाज का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन, भाजपा नेता ने प्रशासन को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - Narayan gurjer murder case

भीलवाड़ा में गुरुवार को गुर्जर समाज ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. समाज का नेतृत्व भाजपा नेता और वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे कालूलाल गुर्जर ने किया. उन्होंने नारायण गुर्जर हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की.

Narayan gurjer murder case: Gurjar community protest at the collectorate
नारायण गुर्जर हत्याकांड: गुर्जर समाज का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 2, 2024, 3:55 PM IST

Updated : May 2, 2024, 4:26 PM IST

गुर्जर समाज का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन, भाजपा नेता ने प्रशासन को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

भीलवाड़ा. जिले के माण्डल थाना क्षेत्र के कोलीखेड़ा गांव में पिछले दिनों हुए नारायण गुर्जर हत्याकांड में मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुर्जर समाज ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. उन्होंने मुख्य आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे जनप्रतिनिधियों व पुलिस के बीच हल्की धक्का मुक्की भी हुई. इस मामले में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम सीएम को भी इस मामले से अवगत करवाएंगे.

बता दें कि जिले के माण्डल थाना क्षेत्र के कोलीखेड़ा गांव में पिछले दिनों नारायण गुर्जर की हत्या हो गई थी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया, लेकिन मुख्य आरोपी हत्याकांड के दस दिन बाद भी पकड़ से बाहर है. इस पर गुर्जर समाज ने भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. उन्होंने मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे जनप्रतिनिधियों व पुलिस के बीच भी हल्की धक्का मुक्की भी हुई है.

पढ़ें:रंजिश के चलते दोस्ती बदली दुश्मनी में, दोस्त से की मारपीट, उपचार के दौरान हुई मौत

इस मामले में मृतक के भाई ने मदन सिंह राजपूत व राकेश सुथार के खिलाफ नारायण की हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने अभी तक दोनों को गिरफ्तार नहीं किया. इस कारण गुर्जर समाज में आक्रोश फैल गया और समाज के सैंकड़ों लोग पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, रामप्रसाद धाबाई, धनराज गुर्जर व श्यामलाल गुर्जर के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत को ज्ञापन सौंपा.

जरूरत पड़ी तो सीएम को अवगत कराएंगे: ज्ञापन सौपने आए पूर्व मंत्री एवं राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कालू लाल गुर्जर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नारायण ने मरने से पहले घायल अवस्था में पुलिस को बयान दिए. तब उसने मारपीट करने वालों के नाम बताए थे, लेकिन पुलिस मुख्य आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई. पुलिस ने दूसरे दो युवाओं को पकड़ा है, जो गुर्जर समाज से ही है. गुर्जर ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस यह संदेश देना चा​हती है कि यह तो गुर्जर ही आपस में लड़ रहे हैं, लेकिन ऐसा मामला नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि अधिकारियों ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो मामले को सीएम के पास भी ले जाएंगे. उन्होंने बताया कि हमने पुलिस अधीक्षक को 8 मई तक का समय दिया है, तब तक गिरफ्तारी नहीं होती है तो आगे गुर्जर समाज उग्र आंदोलन करेगा.

ये थी प्रमुख मांगे

-नारायण लाल गुर्जर की हत्या के मुख्य आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए

—एसआईटी बनाकर अविलंब जांच कराई जाए.

— मामले को फास्ट ट्रैक न्यायालय में चलाया जाए.

Last Updated : May 2, 2024, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details