भीलवाड़ा. जिले के माण्डल थाना क्षेत्र के कोलीखेड़ा गांव में पिछले दिनों हुए नारायण गुर्जर हत्याकांड में मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुर्जर समाज ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. उन्होंने मुख्य आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे जनप्रतिनिधियों व पुलिस के बीच हल्की धक्का मुक्की भी हुई. इस मामले में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम सीएम को भी इस मामले से अवगत करवाएंगे.
बता दें कि जिले के माण्डल थाना क्षेत्र के कोलीखेड़ा गांव में पिछले दिनों नारायण गुर्जर की हत्या हो गई थी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया, लेकिन मुख्य आरोपी हत्याकांड के दस दिन बाद भी पकड़ से बाहर है. इस पर गुर्जर समाज ने भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. उन्होंने मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे जनप्रतिनिधियों व पुलिस के बीच भी हल्की धक्का मुक्की भी हुई है.
पढ़ें:रंजिश के चलते दोस्ती बदली दुश्मनी में, दोस्त से की मारपीट, उपचार के दौरान हुई मौत
इस मामले में मृतक के भाई ने मदन सिंह राजपूत व राकेश सुथार के खिलाफ नारायण की हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने अभी तक दोनों को गिरफ्तार नहीं किया. इस कारण गुर्जर समाज में आक्रोश फैल गया और समाज के सैंकड़ों लोग पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, रामप्रसाद धाबाई, धनराज गुर्जर व श्यामलाल गुर्जर के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत को ज्ञापन सौंपा.