सिरमौर: देवभूमि हिमाचल प्रदेश की 22 साल की एक ड्रोन दीदी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से निमंत्रण मिला है. खास उपलब्धि हासिल करने वाली नमो ड्रोन दीदी परमजीत कौर को ये न्यौता 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस के लिए मिला है. राष्ट्रपति भवन से मिले इस न्यौते को पाकर ये ड्रोन दीदी और उनका परिवार बेहद उत्साहित है.
दरअसल जिला सिरमौर की 22 वर्षीय नमो ड्रोन दीदी परमजीत कौर को राष्ट्रपति भवन से डाक विभाग के माध्यम से यह निमंत्रण प्राप्त हुआ है. परमजीत ने अपनी इस उपलब्धि से हिमाचल सहित जिला सिरमौर को गौरवान्वित किया है. यहां बता दें कि नमो ड्रोन दीदी परमजीत को मीडियम दर्जे के ड्रोन पायलट का लाइसेंस प्राप्त है. उन्हें ये लाइसेंस दिसंबर 2023 में गुरूग्राम में 15 दिनों की ट्रेनिंग के बाद मिला था. अहम बात यह भी है कि परमजीत अभी 22 साल की ही हैं, जो बीए में स्नातक कर रही हैं. उनके पिता मदनलाल एग्रीकल्चर सोसायटी के सचिव हैं, जबकि माता उषा रानी गृहिणी हैं. वह पांवटा साहिब उपमंडल के सतीवाला की रहने वाली है, जिन्होंने हाल ही में जेबीटी की ट्रेनिंग भी पूरी की है. इससे पहले 15 अगस्त 2024 में भी उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निमंत्रण मिला था.
परमजीत कौर को मिला राष्ट्रपति भवन से निमंत्रण (ETV BHARAT) बेहद आकर्षक बॉक्स में आया निमंत्रण
नमो ड्रोन दीदी परमजीत कौर को राष्ट्रपति भवन से एक बेहद ही आकर्षक बॉक्स में ये निमंत्रण मिला. इस बॉक्स के भीतर हैंड मैड आइटम भी बनी हैं. इस निमंत्रण को पोस्टमैन विमल कुमार ने मुख्य डाकघर नाहन के डाकपाल सुभाष भारद्वाज के नेतृत्व में उन्हें सौंपा. परमजीत ने बताया कि, 'राष्ट्रपति से निमंत्रण पाकर वो बहुत खुश हैं.'
इन्हें कहते हैं नमो ड्रोन दीदी
दरअसल नमो ड्रोन दीदी केंद्र की मोदी सरकार की एक योजना है. इसका मकसद महिलाओं के नेतृत्व वाले स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को ड्रोन तकनीक से लेस करके उन्हें सशक्त बनाना है. इस योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है. ड्रोन तकनीक की मदद से महिलाएं उर्वरक और कीटनाशकों का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके साथ ही मिट्टी का विश्लेषण और फसल निगरानी भी कर सकती हैं. सिरमौर की परमजीत कौर ने भी नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत ड्रोन द्वारा किसानों की फसलों पर कीटनाशकों के छिड़काव का प्रशिक्षण लिया है.
ड्रोन दीदी हैं परमजीत कौर (ETV BHARAT) ड्रोन से 5 बीघा जमीन को 8 मिनट में ही कर देती है कवर परमजीत कौर ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव करती हैं. करीब 5 बीघा जमीन को ड्रोन की मदद से 7 से 8 मिनट में ही कवर कर देती हैं. बता दें कि इससे पहले किसान पंप के सहारे फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव करते थे. इसमें न केवल ज्यादा वक्त लगता था, बल्कि कई बार कीटनाशक किसानों की सेहत पर भी असर डालते थे. अब किसान भी ड्रोन दीदी से अपनी फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव करवाते हैं. परमजीत ने बताया कि, '10 लीटर पानी में नैनो यूरिया और डीएपी मिक्स करने के बाद इसका फसलों पर ड्रोन की मदद से छिड़काव किया जाता है. इसमें घंटों का काम चंद मिनटों में होता है.'
ये भी पढ़ें: HRTC बस से एक छात्रा का सूटकेस हुआ गायब, बैग में थे जरूरी दस्तावेज, स्कूल नेशनल गेम्स खेलकर दिल्ली से आ रही थी कशिश