नई दिल्ली/गाजियाबाद:एनसीआरटीसी द्वारा आरआरटीएस कॉरिडॉर का दूसरा डिपो मोदीपुरम मेरठ में तैयार किया जा रहा है. इसके अंतर्गत ट्रेन डिपो के साथ एक मेट्रो स्टेशन भी बनाया जा रहा है. मोदीपुरम का यह डिपो और मेट्रो स्टेशन मेरठ कृषि विश्वविद्यालय (सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय) कैंपस से लगभग 200 मीटर की दूरी पर बनाया जा रहा है. विश्वविद्यालय के ठीक पहले यहां से एक रेलवे लाइन गुजरती है. रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ स्टेशन के प्रवेश-निकास द्वार बनाए जा रहे हैं.
यह डिपो आरआरटीएस कॉरिडॉर पर नमो भारत ट्रेन और मेरठ मेट्रो, दोनों के लिए ही तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा मोदीपुरम डिपो स्टेशन को सुविधा के लिए मेरठ-हरिद्वार मुख्य मार्ग से भी जोड़ा जा रहा है, जिसके लिए एक 30 मीटर चौड़ी एप्रोच रोड का निर्माण किया जाएगा. इस प्रकार मोदीपुरम डिपो मेट्रो स्टेशन आस-पास के इलाकों से अच्छी तरह से जुड़ जाएगा. मोदीपुरम डिपो का स्टेशन एट-ग्रेड (भूमि पर) होगा. यात्रियों की सुविधा के लिए इस स्टेशन पर दो प्रवेश-निकास द्वार बनाए जाएंगे.
मोदीपुरम डिपो में ट्रेनों के लिए स्टेबलिंग लाइन का निर्माण भी किया जाएगा, जिनपर नमो भारत और मेरठ मेट्रो की कुल 34 ट्रेन खड़ी हो सकेंगी. इन ट्रेनों के लिए ऑटोमैटिक वॉशिंग प्लांट भी लगाया जाएगा, जिनसे ट्रेन की सफाई आदि की जाएगी. मोदीपुरम डिपो में डिपो के सुचारु संचालन के लिए डिपो नियंत्रण केंद्र (डीसीसी) तैयार किया जाएगा. एक ट्रेन वर्कशॉप भी तैयार की जाएगी, जहां पर नमो भारत और मेट्रो ट्रेन का रखरखाव किया जाएगा.