झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

5 अप्रैल को रांची में झामुमो की अहम बैठक, सीएम और कल्पना की उपस्थिति में उम्मीदवारों के नाम पर लग सकती है अंतिम मुहर - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

पांच अप्रैल को रांची में झामुमो की अहम बैठक होने जा रही है. सीएम आवास में होने वाली इस बैठक में झामुमो के उपाध्यक्ष चम्पाई सोरेन और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए झामुमो उम्मीदवारों पर चर्चा होगी.

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 4, 2024, 4:44 PM IST

मनोज पांडे का बयान

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 05 अप्रैल को अपने सभी विधायक, सांसदों और पार्टी पदाधिकारियों की अहम बैठक बुलाई है. कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री और झामुमो के उपाध्यक्ष चम्पाई सोरेन करेंगे.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को होने वाली बैठक में आमंत्रित विशेष सदस्य के रूप में कल्पना सोरेन भी शामिल होंगी. हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अभी झारखंड मुक्ति मोर्चा में किसी पद पर नहीं हैं. कल्पना सोरेन इससे पहले झामुमो विधायक दल की बैठक में उस समय देखी गई थी जब ED की कार्रवाई हेमंत सोरेन पर तेज हुई थी. तब रणनीति बनाने के लिए झामुमो विधायक दल अपने सहयोगी दलों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर बैठी थी.

राज्य में कमल नहीं खिले, इसकी बनेगी रणनीति- मनोज पांडेय

पांच अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास पर झामुमो की होने वाली अहम बैठक की जानकारी देते हुए, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के आदेश पर होने वाली बैठक इस मामले में महत्वपूर्ण है क्योंकि यह चुनाव की रणनीति से जुड़ी है. राज्य में कैसे 14 के 14 लोकसभा सीट पर
INDIA ब्लॉक की जीत सुनिश्चित हो, इसकी रणनीति बनेगी.

झामुमो अपने लोकसभा उम्मीदवार का नाम करेगा फाइनल

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि कल मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली बैठक में झामुमो की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों के एक एक नाम पर विस्तृत चर्चा होगी. संभावित उम्मीदवारों की विनिबिलिटी, कौन कैंडिडेट उपयुक्त होगा सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी और नाम फाइनल किए जाएंगे.

गांडेय से कल्पना सोरेन की उम्मीदवारी पर भी विधायक दल की लगेगी मुहर!

पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता और केंद्रीय समिति सदस्य मनोज पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली बैठक में गांडेय उपचुनाव के लिए कल्पना सोरेन की उम्मीदवारी पर विधायक दल की औपचारिक सहमति प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

झामुमो ने दुमका और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार घोषित किए, जानिए किससे होगा मुकाबला

होटवार जेल में शिफ्ट हुई झामुमो की राजनीति, हेमंत सोरेन से सीएम चंपाई सोरेन ने की मुलाकात, कल है विधायक दल की बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details