रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 05 अप्रैल को अपने सभी विधायक, सांसदों और पार्टी पदाधिकारियों की अहम बैठक बुलाई है. कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री और झामुमो के उपाध्यक्ष चम्पाई सोरेन करेंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को होने वाली बैठक में आमंत्रित विशेष सदस्य के रूप में कल्पना सोरेन भी शामिल होंगी. हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अभी झारखंड मुक्ति मोर्चा में किसी पद पर नहीं हैं. कल्पना सोरेन इससे पहले झामुमो विधायक दल की बैठक में उस समय देखी गई थी जब ED की कार्रवाई हेमंत सोरेन पर तेज हुई थी. तब रणनीति बनाने के लिए झामुमो विधायक दल अपने सहयोगी दलों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर बैठी थी.
राज्य में कमल नहीं खिले, इसकी बनेगी रणनीति- मनोज पांडेय
पांच अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास पर झामुमो की होने वाली अहम बैठक की जानकारी देते हुए, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के आदेश पर होने वाली बैठक इस मामले में महत्वपूर्ण है क्योंकि यह चुनाव की रणनीति से जुड़ी है. राज्य में कैसे 14 के 14 लोकसभा सीट पर
INDIA ब्लॉक की जीत सुनिश्चित हो, इसकी रणनीति बनेगी.
झामुमो अपने लोकसभा उम्मीदवार का नाम करेगा फाइनल