ETV Bharat / state

सिमडेगा में अतिक्रमण से मुक्त होगा नेशनल हाइवे, डीसी ने दिए कार्रवाई के निर्देश - ENCROACHMENT REMOVAL IN SIMDEGA

सिमडेगा उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने नेशनल हाइवे के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए.

ENCROACHMENT REMOVAL IN SIMDEGA
जाम को लेकर डीसी ने की बैठक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 3, 2025, 1:52 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 2:43 PM IST

सिमडेगा: लगातार सड़क जाम से निजात दिलाने के लिए उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई. जिसमें नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने से संबंधित समस्याओं को रखा गया.

राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट अतिक्रमण हटाने का आदेश (Etv Bharat)

बैठक के दौरान उपायुक्त ने समाहरणालय सिमडेगा से लेकर भट्टीटोली तक सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटवाने का निर्देश दिया. उन्होंने सिमडेगा में मेन रोड को जाम मुक्त बनाने के लिए छोटी गाड़ियों एवं बाइक के लिए प्रिंस चौक, बीरू कंपलेक्स, कंट्रोल रूम, झूलन सिंह चौक तथा मार्केट कॉम्पलेक्स सहित अन्य स्थानों पर पार्किंग स्थल चिन्हित कर पार्किंग स्टैंड बनाने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने टैक्सी स्टैंड और ऑटो स्टैंड के गेट को बेहतर बनाने की बात कही.

बस चालक द्वारा बस स्टैंड से प्रिंस चौक तक धीमी गति से चलाने वालों पर सख्ती से करवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि पार्किंग स्थल चिन्हित करने के बाद जो पार्किंग स्थल पर पार्क नहीं करेंगे, या नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करते हैं तो ऐसे लोंगों पर फाइन लगाएं. साथ ही मार्केट कॉम्पलेक्स में रोड पर सामान लगाने वालों पर भी सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

शहर में अतिक्रमण के कारण नेशनल हाईवे जाम की समस्या आए दिन देखने को मिलती है. समय-समय पर अभियान तो चलाया जाता है, परंतु कुछ दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर सामान रख दिया जाता है, जिसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ता है. वहीं बड़े और चार पहिया वाहन वाली गाड़ियां सड़कों पर ही खड़ी कर देते हैं, जिससे अधिकांश समय जाम लग जाता है.

सिमडेगा शहर की सड़कों पर ट्रैफिक का बढ़ता दबाव सिमडेगा वासियों के लिए परेशानी बढ़ा रहा है. यही कारण है कि शहरवासी बाइपास सड़क की मांग कर रहे हैं, जिससे लोगों को इस जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके.

ये भी पढ़ेंः

गढ़वा विधायक ने की डीसी से मुलाकात, अतिक्रमण हटाओ अभियान और मंईयां सम्मान को लेकर कही ये बात

गढ़वा में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान पर विधायक का आरोप, प्रशासन ने दी सफाई

सड़क किनारे दुकानों को हटाने पुहंची थी धनबाद नगर निगम की टीम, दुकानदारों के विरोध के बाद बैरंग लौटे अधिकारी

सिमडेगा: लगातार सड़क जाम से निजात दिलाने के लिए उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई. जिसमें नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने से संबंधित समस्याओं को रखा गया.

राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट अतिक्रमण हटाने का आदेश (Etv Bharat)

बैठक के दौरान उपायुक्त ने समाहरणालय सिमडेगा से लेकर भट्टीटोली तक सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटवाने का निर्देश दिया. उन्होंने सिमडेगा में मेन रोड को जाम मुक्त बनाने के लिए छोटी गाड़ियों एवं बाइक के लिए प्रिंस चौक, बीरू कंपलेक्स, कंट्रोल रूम, झूलन सिंह चौक तथा मार्केट कॉम्पलेक्स सहित अन्य स्थानों पर पार्किंग स्थल चिन्हित कर पार्किंग स्टैंड बनाने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने टैक्सी स्टैंड और ऑटो स्टैंड के गेट को बेहतर बनाने की बात कही.

बस चालक द्वारा बस स्टैंड से प्रिंस चौक तक धीमी गति से चलाने वालों पर सख्ती से करवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि पार्किंग स्थल चिन्हित करने के बाद जो पार्किंग स्थल पर पार्क नहीं करेंगे, या नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करते हैं तो ऐसे लोंगों पर फाइन लगाएं. साथ ही मार्केट कॉम्पलेक्स में रोड पर सामान लगाने वालों पर भी सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

शहर में अतिक्रमण के कारण नेशनल हाईवे जाम की समस्या आए दिन देखने को मिलती है. समय-समय पर अभियान तो चलाया जाता है, परंतु कुछ दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर सामान रख दिया जाता है, जिसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ता है. वहीं बड़े और चार पहिया वाहन वाली गाड़ियां सड़कों पर ही खड़ी कर देते हैं, जिससे अधिकांश समय जाम लग जाता है.

सिमडेगा शहर की सड़कों पर ट्रैफिक का बढ़ता दबाव सिमडेगा वासियों के लिए परेशानी बढ़ा रहा है. यही कारण है कि शहरवासी बाइपास सड़क की मांग कर रहे हैं, जिससे लोगों को इस जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके.

ये भी पढ़ेंः

गढ़वा विधायक ने की डीसी से मुलाकात, अतिक्रमण हटाओ अभियान और मंईयां सम्मान को लेकर कही ये बात

गढ़वा में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान पर विधायक का आरोप, प्रशासन ने दी सफाई

सड़क किनारे दुकानों को हटाने पुहंची थी धनबाद नगर निगम की टीम, दुकानदारों के विरोध के बाद बैरंग लौटे अधिकारी

Last Updated : Jan 3, 2025, 2:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.