झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में 54 योद्धा मैदान में, तीसरे चरण के चुनाव के लिए 118 प्रत्याशियों ने दाखिल किया है नामांकन - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha election in Jharkhand. देशभर में सात चरणों और झारखंड में चार चरणों में लोकसभा चुनाव होगा. झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव के लिए संबंधित संसदीय सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो गए हैं. कुल 54 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

Lok Sabha Election In Jharkhand
जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 6, 2024, 10:56 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण और झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव के लिए तीन संसदीय क्षेत्र में होने वाले चुनावी रण में 54 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. नाम वापसी के अंतिम दिन चतरा लोकसभा क्षेत्र से एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस लिया है. इसके बाद चतरा लोकसभा क्षेत्र में 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा वापस ले लिया है, अब यहां 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. बात हजारीबाग की करें तो इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया है. यहां कुल 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

झारखंड में तीसरे चरण के चुनाव के लिए सबसे अधिक नामांकन

वहीं बात यदि छठे चरण झारखंड में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव की करें तो 118 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है, जो तीन चरणों के चुनाव में सबसे ज्यादा नामांकन के रूप में देखा जा रहा है. जारी आंकड़ों के अनुसार गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से 25, धनबाद से 28, रांची से 33 और जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से 32 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. मंगलवार 7 मई को छठे चरण के लिए दाखिल नॉमिनेशन पेपर की जांच होगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि पांचवें चरण में जहां 20 मई को मतदान होगा, वहीं 25 को तीसरे चरण में चुनाव होने हैं.

गांडेय विधानसभा उपचुनाव में 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

गांडेय विधानसभा उपचुनाव में 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अंतिम रूप से रह गए हैं. राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम इस उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव मैदान में हैं. वहीं बीजेपी ने दिलीप कुमार वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है. जेएमएम विधायक सरफराज अहमद के त्याग पत्र देने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. इस सीट पर 20 मई को मतदान होगा.

पांचवां और छठा चरण का चुनाव है काफी अहम

राजनीतिक दृष्टि से पांचवें और छठे चरण (झारखंड में दूसरे और तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव काफी अहम माना जा रहा है. 20 मई को जहां चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में मतदान होने हैं, वहीं 25 मई को रांची, धनबाद, गिरिडीह और जमशेदपुर में जनता अपना प्रत्याशी चुनती नजर आएगी. इन सीटों पर नजर डालें तो सभी सीट 2019 के चुनाव में एनडीए के खाते में थी.

2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कोडरमा और जमशेदपुर को छोड़कर अन्य सीटों पर अपने सांसदों का टिकट काटकर नया प्रत्याशी चुनाव मैदान में लाया है. गिरिडीह सीट आजसू के खाते में है. आजसू ने एक बार फिर चंद्रप्रकाश चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है. इंडिया गठबंधन की ओर से बीजेपी को टक्कर देने की तैयारी की गई है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड में निर्दलीय: नॉमिनेशन में आगे जीत में पीछे, आखिर जनता के भरोसे पर क्यों नहीं उतर पाते - Lok Sabha Election 2024

राजद का दावा गठबंधन में नहीं है विरोधाभास! पलामू में प्रचार में नहीं नजर आ रहे कांग्रेस और जेएमएम के बड़े नेता - Lok Sabha Election 2024

हजारीबाग में दीपक प्रकाश ने चुनाव तैयारी पर की मंत्रणा, झारखंड की सभी 14 सीटों पर एनडीए की जीत का किया दावा - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details