रांची: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण और झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव के लिए तीन संसदीय क्षेत्र में होने वाले चुनावी रण में 54 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. नाम वापसी के अंतिम दिन चतरा लोकसभा क्षेत्र से एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस लिया है. इसके बाद चतरा लोकसभा क्षेत्र में 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा वापस ले लिया है, अब यहां 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. बात हजारीबाग की करें तो इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया है. यहां कुल 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
झारखंड में तीसरे चरण के चुनाव के लिए सबसे अधिक नामांकन
वहीं बात यदि छठे चरण झारखंड में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव की करें तो 118 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है, जो तीन चरणों के चुनाव में सबसे ज्यादा नामांकन के रूप में देखा जा रहा है. जारी आंकड़ों के अनुसार गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से 25, धनबाद से 28, रांची से 33 और जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से 32 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. मंगलवार 7 मई को छठे चरण के लिए दाखिल नॉमिनेशन पेपर की जांच होगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि पांचवें चरण में जहां 20 मई को मतदान होगा, वहीं 25 को तीसरे चरण में चुनाव होने हैं.
गांडेय विधानसभा उपचुनाव में 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
गांडेय विधानसभा उपचुनाव में 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अंतिम रूप से रह गए हैं. राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम इस उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन चुनाव मैदान में हैं. वहीं बीजेपी ने दिलीप कुमार वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है. जेएमएम विधायक सरफराज अहमद के त्याग पत्र देने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. इस सीट पर 20 मई को मतदान होगा.
पांचवां और छठा चरण का चुनाव है काफी अहम