ETV Bharat / state

कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचा युवक, दोनों आरोपी गिरफ्तार - CRIMINALS OPENED FIRE

कोडरमा में फायरिंग की घटना हुई है. घटना के बाद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Firing In Koderma
कोडरमा में फायरिंग की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 3, 2025, 2:07 PM IST

कोडरमाः जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड स्थित शीतला माता मंदिर के पास रविवार की देर रात फायरिंग की गई. जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में पीयूष यादव और मिस्टी मरांडी शामिल है.

आरोपियों ने मोहल्ले के युवक पर चलाई गोली

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीयूष यादव और मिस्टी मरांडी ने रविवार की देर रात मोहल्ले के एक युवक पर बंदूक तान कर फायरिंग कर दी. हालांकि युवक बाल-बाल बच गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और घटना की सूचना पुलिस को दे दी.

कोडरमा में फायरिंग की घटना की जानकारी देता प्रत्यक्षदर्शी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

घटना में संलिप्त दोनों आरोपी गिरफ्तार

इधर, सूचना मिलते ही तिलैया थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीयूष यादव को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही फायरिंग की घटना में संलिप्त मिस्टी मरांडी नामक युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि पीयूष यादव हाल ही में जेल से रिहा हुआ है. फिलहाल, दोनों आरोपियों को तिलैया थाना में हिरासत में रखा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Firing In Koderma
गिरफ्तार आरोपी पीयूष यादव. (फोटो-ईटीवी भारत)

हाल में ही जेल से बाहर आए थे दोनों आरोपी

वहीं इस मामले के प्रत्यक्षदर्शी रोहित कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले दोनों आरोपियों ने उसके घर में चोरी की थी. उक्त मामले में दोनों जेल भी गए थे. जेल से बाहर निकलने के बाद दोनों आरोपी लगातार उसके भाई को जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे. इस क्रम में रविवार की रात उसके भाई पर आरोपियों ने पहले तलवार से हमला किया और बाद में पिस्तौल से गोली मारने का प्रयास किया.

जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची थी. पुलिस ने घटनास्थल से फायरिंग करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल दोनों युवकों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है.-विनय कुमार, थाना प्रभारी, तिलैया

ये भी पढ़ें-

लातेहार में सड़क निर्माण साइट पर फायरिंग, लोगों में दहशत - FIRING IN LATEHAR

नामकुम में मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए की गई घेराबंदी - CRIMINALS SHOT MUKHIYA

लातेहार में अपराधियों ने की फायरिंग, इंजीनियर को लगी गोली. मेदिनीनगर अस्पताल में हो रहा इलाज - BULLET FIRED IN LATEHAR

कोडरमाः जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के देवी मंडप रोड स्थित शीतला माता मंदिर के पास रविवार की देर रात फायरिंग की गई. जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में पीयूष यादव और मिस्टी मरांडी शामिल है.

आरोपियों ने मोहल्ले के युवक पर चलाई गोली

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीयूष यादव और मिस्टी मरांडी ने रविवार की देर रात मोहल्ले के एक युवक पर बंदूक तान कर फायरिंग कर दी. हालांकि युवक बाल-बाल बच गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया और घटना की सूचना पुलिस को दे दी.

कोडरमा में फायरिंग की घटना की जानकारी देता प्रत्यक्षदर्शी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

घटना में संलिप्त दोनों आरोपी गिरफ्तार

इधर, सूचना मिलते ही तिलैया थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीयूष यादव को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही फायरिंग की घटना में संलिप्त मिस्टी मरांडी नामक युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि पीयूष यादव हाल ही में जेल से रिहा हुआ है. फिलहाल, दोनों आरोपियों को तिलैया थाना में हिरासत में रखा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Firing In Koderma
गिरफ्तार आरोपी पीयूष यादव. (फोटो-ईटीवी भारत)

हाल में ही जेल से बाहर आए थे दोनों आरोपी

वहीं इस मामले के प्रत्यक्षदर्शी रोहित कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले दोनों आरोपियों ने उसके घर में चोरी की थी. उक्त मामले में दोनों जेल भी गए थे. जेल से बाहर निकलने के बाद दोनों आरोपी लगातार उसके भाई को जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे. इस क्रम में रविवार की रात उसके भाई पर आरोपियों ने पहले तलवार से हमला किया और बाद में पिस्तौल से गोली मारने का प्रयास किया.

जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची थी. पुलिस ने घटनास्थल से फायरिंग करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल दोनों युवकों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है.-विनय कुमार, थाना प्रभारी, तिलैया

ये भी पढ़ें-

लातेहार में सड़क निर्माण साइट पर फायरिंग, लोगों में दहशत - FIRING IN LATEHAR

नामकुम में मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए की गई घेराबंदी - CRIMINALS SHOT MUKHIYA

लातेहार में अपराधियों ने की फायरिंग, इंजीनियर को लगी गोली. मेदिनीनगर अस्पताल में हो रहा इलाज - BULLET FIRED IN LATEHAR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.