अलवर.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से बुधवार को जारी कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के लक्ष्मणगढ़ पब्लिक स्कूल के छात्र नमन गुप्ता ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का नाम प्रदेश में गौरवान्वित किया है.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी परिणाम में लक्ष्मणगढ़ के विकास कॉलानी निवासी नमन गुप्ता ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. छात्र नमन का कहना है कि भविष्य में वह आईआईटी करना चाहता है. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए निरंतर अध्ययन आवश्यक है. विद्यार्थियों को लक्ष्य तय कर परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. वे दसवीं कक्षा की परीक्षा की तैयारी के लिए नियमित 6 घंटे की पढाई करते थे. छात्र नमन ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय निदेशक मोरध्वज सिंह चौधरी, स्कूल के अन्य गुरुजन के साथ ही अपने माता-पिता को दिया है. मध्यम वर्ग से परिवार से आने वाले नमन गुप्ता के पिता गोपाल गुप्ता रेडिमेड व्यापारी हैं और माता घर में ब्यूटी पार्लर चलाती हैं.