नालंदा: साउथ फिल्म बाहुबली में प्रभास चट्टान जैसे शिवलिंग को अपने कंधे पर उठा लेते हैं. हालांकि फिल्म में इस दृश्य को VFX के माध्यम से दर्शाया गया है. आपको बिहार के असली बाहुबली से मिलाने जा रहे हैं जो असल में 50 नहीं, 100 नहीं बल्कि 195 किलो वजन दोनों हाथ से उठा लेते हैं.
बाइक का वजन लगभग 2 क्विंंटल: हम बिहार के नालंदा निवासी लक्की सिंह के बारे में बात कर रहे हैं. लक्सी सिंह दिखने में जितने हस्टपुष्ट हैं, उतने ही बलशाली भी हैं. इन दिनों इनकी चर्चा बिहार में हो रही है. दरअसल, लक्की सिंह अपने दोनों हाथों से बुलेट 350 सीसी बाइक को उठा लेते हैं. बाइक कंपनी रॉयल इनफील्ड के वेबसाइट पर इसका वजन 195 किलो बताया गया है. यानि 2 क्विंटल में मात्र 5 किलो कम है.
पावरलिफ्टिंग में महारत: लक्की सिंह नालंदा शहर के निवाली हैं. प्रोफेशनली पावरलिफ्टिंग करते हैं. लक्की सिंह ने बताया कि उन्होंने नेशलन स्तर तक पावरलिफ्टिंग कर चुके हैं और दो बार गोल्ड मेडल और एक बार सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुके हैं. पावरलिफ्टिंग करते करते भारी चीज उठाने की आदत हो गयी है. हमने बाइक उठाने की कोशिश की. बाइक के साथ साथ कार (एक तरफ से) उठा लेते हैं.
माड़-भात खाकर बनायी बॉडी: खानपान को लेकर कहा कि देसी खाना खाता हूं. जो भी घर का खाना होता है, उसी का सेवन करता हूं. माड़-भात, केला-दूध, 20 से 25 रोटी खाते हैं. 20 से 25 अंडा एक बार में खाते हैं. लक्की सिंह ने बताया कि वे मुकेश सिंह गहलोत को अपना आदर्श मानते हैं.