नालंदा: बिहार के नालंदा में क्राइम कंट्रोल नहीं हो पा रहा है. आए दिन कभी लूट तो कभी हत्या की घटना हो रही है. ताजा मामला नालंदा का है. जहां घर बुलाकर दो दोस्त ने शख्स की पीट पीटकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी सुबह मिली जब लोग सुबह तालाब की ओर जा रहे थे. शख्स के शरीर के कुछ हिस्से से जख्म के निशान मिले है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
घर से बुलाकर शख्स की हत्या: मृतक का शव गांव के ही पूरब अम्मापारी खंधा के तालाब से बरामद हुआ. मृत की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र सरबहदी गांव निवासी कमलेश प्रसाद के 36 वर्षीय पुत्र मिथलेश प्रसाद के रूप में की गई है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि कल शाम को दो व्यक्ति राकेश कुमार उर्फ़ बोदा और भूषण पासवान घर से बुलाकर ले गये थे.
तालाब से शव बरामद: बताया जाता है कि वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला और थक हारकर परिजन थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने जा ही रहे थे. उसी दौरान गांव के ही एक व्यक्ति अपने तालाब की ओर जा रहे थे. उसमें शव पड़ा हुआ था. जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके बाद युवक की पहचान हुई. जब घर से बुलाकर ले गए व्यक्ति से पूछताक्ष की गई तो कुछ भी नहीं बताया.
शरीर पर मिले जख्म के निशान: घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है. परिजनों ने आगे यह भी बताया कि किसी से गांव में कोई विवाद नहीं था. मृतक के चेहरे और शरीर पर जख्म के गहरे निशान भी पाए गए हैं.