बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में गला रेतकर लड़की की हत्या, पटना की सीमा के पास फेंका शव - Nalanda Murder

Nalanda Murder: नालंदा की सीमा से सटे पटना जिले के बेलछी थानांतर्गत कोरारीखंद्धा गांव में लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. बताया जाता है कि गला रेतकर लड़की की हत्या की गयी और फिर उसे पईन में फेंक दिया गया, पढ़िये पूरी खबर,

गला रेतकर लड़की की हत्या
गला रेतकर लड़की की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 16, 2024, 5:26 PM IST

नालंदाःसीमावर्ती पटना जिले के बेलछी थाना इलाके के कोरारीखंद्धा गांव के पईन मेंएक लड़की का शवबरामद किया गया. शव मिलने की खबर आग की तरह पूरे इलाके मे फैल गयी. लोगों की सूचना पर बेलछी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने शव के पास पड़े मोबाइल से शव की शिनाख्त की.

गला रेतकर हत्या: बताया जाता है कि सुबह कोरारीखंद्धा गांव के रास्ते से गुजरते हुए लोगों की नजर पईन में फेंके गये एक शव पर पड़ी. लोगों ने पास जाकर देखा तो शव किसी लड़की का था. शव को देखने से पता चला कि गला रेतकर लड़की की हत्या करने के बाद शव को पईन में फेंक दिया गया है. इस खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.

मोबाइल से हुई शिनाख्तःपईन में शव मिलने की जानकारी के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने बेलछी थाना पुलिस को पईन में शव मिले जाने की खबर दी. जिसके बाद बेलछी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह पुलिस दलबल के साथ पहुंचे और शव की शिनाख्त शुरू की गयी.इस दौरान पुलिस ने शव के पास फेंका हुआ एक मोबाइल बरामद किया, जिसके आधार पर शव की पहचान की गयी. बताया जाता है कि मृतका नालंदा जिले के सकसोहरा इलाके की रहनेवाली थी.

"पहली नजर में ये हत्या से जुड़ा मामला लग रहा है. साफ दिख रहा है कि गला रेतकर लड़की की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस टीम जांच मे जुट गई है."अनिल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, बेलछी

ये भी पढ़ें:नालंदा में महिला की प्रेम प्रसंग में हत्या, घर बुलाकर गहने छीने फिर पीट-पीटकर मार डाला

ये भी पढ़ेंःनालंदा में 3 लोगों की मौत, दो युवक की संदिग्ध तो एक युवक की ससुराल में इलाज के दौरान मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details