नालंदाःसीमावर्ती पटना जिले के बेलछी थाना इलाके के कोरारीखंद्धा गांव के पईन मेंएक लड़की का शवबरामद किया गया. शव मिलने की खबर आग की तरह पूरे इलाके मे फैल गयी. लोगों की सूचना पर बेलछी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने शव के पास पड़े मोबाइल से शव की शिनाख्त की.
गला रेतकर हत्या: बताया जाता है कि सुबह कोरारीखंद्धा गांव के रास्ते से गुजरते हुए लोगों की नजर पईन में फेंके गये एक शव पर पड़ी. लोगों ने पास जाकर देखा तो शव किसी लड़की का था. शव को देखने से पता चला कि गला रेतकर लड़की की हत्या करने के बाद शव को पईन में फेंक दिया गया है. इस खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.
मोबाइल से हुई शिनाख्तःपईन में शव मिलने की जानकारी के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने बेलछी थाना पुलिस को पईन में शव मिले जाने की खबर दी. जिसके बाद बेलछी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह पुलिस दलबल के साथ पहुंचे और शव की शिनाख्त शुरू की गयी.इस दौरान पुलिस ने शव के पास फेंका हुआ एक मोबाइल बरामद किया, जिसके आधार पर शव की पहचान की गयी. बताया जाता है कि मृतका नालंदा जिले के सकसोहरा इलाके की रहनेवाली थी.