बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'इस जन्म में ना मिल सके तो अगले जन्म में मिलेंगे' नालंदा का प्रेमी जोड़ा पहुंचा पटना और फिर.. - Nalanda lovers committed suicide - NALANDA LOVERS COMMITTED SUICIDE

Nalanda Lovers Committed Suicide: प्यार में दूरी प्रेमी जोड़े के लिए सबसे बड़ी सजा होती है. नालंदा में भी एक प्रेमी जोड़े को दूर करने में जमाना जुट गया. ऐसे में दोनों घर से भागकर पटना पहुंचे और खौफनाक कदम उठा लिया. प्रेमी की मौत के कुछ मिनटों बाद प्रेमिका ने भी दुनिया को अलविदा कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

Nalanda lovers committed suicide
पटना में प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 5, 2024, 5:51 PM IST

नालंदा :बिहार के नालंदा में एक प्रेमी जोड़े ने खौफनाक कदम उठाया है. एक साथ नहीं रह पाने से आहत होकर दोनों घर से भाग गए और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. मामला फतुहा व बुद्धदेवचक हॉल्ट के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे का है.

नालंदा के प्रेमी जोड़े ने दी पटना में अपनी जान:सूत्रों की मानें तो दोनों घर से भागकर ट्रेन के जरिए फतुहा पहुंचे और गुस्से में आकर खुदकुशी कर ली. पुलिस के अनुसार प्रेमी और प्रेमिका ने जहरीला पदार्थ खाने के बाद इस बात की जानकारी फोन कर अपने परिवार और दोस्तों को भी दी. जिसके बाद दोस्त ने डायल 112 आपातकाल सेवा की पुलिस को सूचना दी.

मरने से पहले घर वालों और दोस्तों को किया फोन: सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम प्रेमी युगल के खोजबीन में जुट गई. खोजबीन के दौरान इसकी सूचना फतुहा जीआरपी को दी गई. जिसके बाद टीम ने मिलकर दोनों प्रेमी युगल को ढूंढ लिया. 112 आपातकाल सेवा की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अचेतावस्था में ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए भेजा गया.

112 आपातकाल की पुलिस ने दोनों को किया बरामद: जब तक 112 आपातकाल की पुलिस दोनों प्रेमियों तक पहुंची तबतक दोनों पर जहर का असर हो चुका था. जिसके बाद दोनों प्रेमी युगल को इलाज के लिए फतुहा पीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों के द्वारा उनकी स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया.

"प्रेमी जोड़ा नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दोनों एक ही जगह के रहने वाले हैं. प्रेमी की मौत इलाज के लिए ले जाने के दौरान हो गई. वहीं, प्रेमिका की भी मौत अस्पताल में इलाज के क्रम में हो गई. जिसके बाद पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है."-जांच अधिकारी

यह भी पढ़ें-कोख का सौदा! कलयुगी मां ने अपने 6 दिन के नवजात को बेचा, 2 लाख में डील, ऐसे हुआ खुलासा - mother sold newborn in siwan

ABOUT THE AUTHOR

...view details