नालंदा:बिहार के नालंदा लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी संदीप सौरभ ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जितने भी प्रत्याशियों को टिकट दिया है, सभी परिवारवाद से निकले हुए लोग हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए का फंडा है कि चंदा दो और धंधा लो. अगर चंदा नहीं दिए तो ईडी का फंदा लो.
भाजपा पर बरसे सीपीआई प्रत्याशी:संदीप सौरभ ने कहा कि नालंदा की जनता ने तय किया है कि इस बार बदलाव होगा. उन्होंने कहा कि नालंदा में बदलाव की एक बयार चल रही है. सभी लोगों ने देखा कि किस तरह से एनडीए गठबंधन ने देश के लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ाई. वहीं पूर्णिया सीट को लेकर कहा कि कोई बीच का रास्ता निकालना चाहिए था.
'चंदा दो-धंधा लो, नहीं तो ईडी का फंदा लो':इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के खुलासे से साफ हो गया कि अरबों रुपए का काला धन बीजेपी पार्टी को दिया गया है. ईडी के माध्यम से बड़ी-बड़ी कंपनियों को डराया गया. वह करप्शन करेंगे तो ठीक है, लेकिन दूसरा कोई करेगा तो उसपर ईडी का छापा पड़ जाएगा.
"चंदा दो और धंधा लो, अगर चंदा नहीं दिए तो ईडी का फंदा लो. बीजेपी की सरकार इसी तरह से चल रही है. नालंदा की जनता ने तय किया है कि इस बर बदलाव होगा. भाजपा ने जितने भी प्रत्याशियों को टिकट दिया है, सभी परिवारवाद से निकले हुए लोग हैं"-संदीप सौरभ, सीपीआई प्रत्याशी
भाजपा ने 14 सीटों पर किया परिवारवाद: उन्होंने कहा कि भाजपा ने सिर्फ परिवारवाद को बढ़ावा दिया है और 14 सीटों पर सिर्फ परिवारवाद के चलते अपने परिवार को उतारने का काम किया है. उनका अपना परिवारवाद अच्छा है, बाकी लोग परिवारवादी हैं. बिहार में महागठबंधन की सरकार में जब नीतीश कुमार थे तो 17 महीनों में जो नौकरी मिली वह 17 सालों में नहीं मिली है.
"इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा फिर से नीतीश कुमार को गिरफ्त में ली है. वह पेंडुलम की तरह डोलते रहते हैं, लेकिन नालंदा की जनता पेंडुलम नहीं बन सकती है. हमें पूर्ण विश्वास है कि बिहार में इंडिया गठबंधन अच्छा प्रदर्शन करेगी. साथ ही भाजपा के 400 सीट जीतने का सपना अधूरा रहेगा. बिहार में 40 में 4 सीट जितने के लाले पड़े हैं."- संदीप सौरभ, सीपीआई प्रत्याशी
ये भी पढ़ें:Bhagalpur Lok Sabha Seat पर अजय मंडल का होगा कब्जा या कांग्रेस के अजीत शर्मा करेंगे कमाल? जानें समीकरण और इतिहास - lok sabha election 2024