नालंदाः बिहार में होने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं और बड़े-बड़े दावे भी हो रहे हैं. इस बीच नालंदा के जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने दावा किया कि 2025 में भी नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि शराबबंदी को लेकर प्रशांत किशोर की सोच अलग हो सकती है लेकिन बिहार में शराबबंदी एक बड़ी उपलब्धि है.
नहीं चलेगा प्रशांत किशोर का 3 एसः शराबबंदी, स्मार्ट मीटर और सर्वे वाले 3 एस को लेकर कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर की सोच हो सकती है कि शराबबंदी खराब है, स्मार्ट मीटर खराब है. लेकिन आज भी हमलोग देखते हैं कि जिस गांव में जाते हैं पी ले- खा ले अलग बात है लेकिन किसी की ये हिम्मत नहीं है कि दारू पीकर बाजार में आकर कोई रंगदारी कर निकल जाएगा.
" शराबबंदी बिहार के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है. चाहे हमारी महिलाएं हों जो प्रताड़ित हो रही थी. सबसे ज्यादा अगर खुश हैं तो महिला खुश है. इसलिए उनकी जो सोच है 3 एस, वो गलत है. नीतीश कुमार 2025 में फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे, मैं आपको भरोसा और विश्वास दिलाता हूं."-कौशलेंद्र कुमार, जेडीयू सांसद