नालंदा:नालंदा में अपनी प्रेमिका की शादीदूसरे जगह तय होने पर एक सनकी प्रेमी ने खौफनाक कदम उठाया. उसने प्रेमिका को मारने के लिए प्लान तैयार किया. प्रेमिका के घर में घुसकर गोली मारने से पहले बिहारशरीफ के सैलून में सिर मुड़वाया और कसम खायी थी. युवक के इस खौफनाक वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है. गोली लगने से युवती जिंदगी और मौत से जूझ रही है. घटना से सभी को विचलित कर दिया.
प्रेमिका को दिया था आईफोन:घटना के संबंध में सनकी युवक ने बताया कि पढ़ने के दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. वह अपनी प्रेमिका को आई फोन खरीदकर दिया. इसके बाद दोनों के प्यार परवान चढ़ने लगे. बात जब शादी की आयी तो लड़की शादी से मुकर गई. घर वाले भी उसकी शादी दूसरे जगह तय कर दी. अपने प्रेमी का दिया हुआ महंगा मोबाइल फोन अपने जीजा को दे दी. जब प्रेमी प्रेमिका के जीजा से बात की तो धमकी दी और अंजाम भुगतने की चेतावनी दिया.
प्रेमिका का जीजा ने दी थी धमकी: प्रेमिका के जीजा के थ्रेटनिंग से युवक हताश हो गया. सनकी युवक ने अपनी प्रेमिका को जान से मारने का प्लान बनाया. पहले बिहार शरीफ के एक सैलून में सिर मुड़वाया और कसम खायी. उसके बाद प्रेमिका को जान से मारने के लिए उसके गांव पहुंच गया. घर वालों से छुप छुपाते उसके पास पहुंचा. अपने प्रेमी को घर में देखकर लड़की सकपका गई. वह कुछ समझ पाती उसने दनादना फायरिंग करने लगा. एक गोली प्रेमिका के सीने में लग गई और घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी.
कोचिंग जाने के दौरान दोनों में हुआ था इश्क:सनकी आशिक ने बताया कि बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. उसी दौरान कोचिंग जाने के दौरान एक साल पहले परबलपुर थाना क्षेत्र के पिलीच गांव एक लड़की से दोस्ती हुई. घंटों फोनपर बात करने के दौरान दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों शादी करने की बात करने लगे. जब इस बात की भनक लड़की के परिवार वालों को मिली तो लड़की की शादी दूसरी जगह करने की बात करने लगे.
ये भी पढ़ें