जामताड़ा: नाला विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने वाले झामुमो प्रत्याशी रबींद्रनाथ महतो लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा है कि जनता ने उन पर जो भरोसा जताया है, उस पर वे खरा उतरेंगे और भरोसा टूटने नहीं देंगे.
नाला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतने वाले रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि जनता ने हम पर जो भरोसा जताया है और अपना आशीर्वाद दिया है, हम उस पर खरा उतरेंगे. नाला विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी और झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने लगातार तीसरी बार अपने विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में जीत दर्ज की है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी माधव चंद्र महतो को हराकर चुनाव जीता है.
उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए यह चुनाव जीता है. इससे पहले संथाल परगना में झामुमो के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता थे. संथाल परगना और नाला विधानसभा से दूसरे विधायक रबींद्रनाथ महतो स्पीकर बने और स्पीकर रहते हुए चुनाव जीते. चुनाव जीतने के बाद रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि वे जनता का भरोसा टूटने नहीं देंगे.
रबींद्र नाथ महतो चुनाव जीतने के दूसरे दिन जामताड़ा पहुंचे, जहां से वे अचानक हेलीकॉप्टर से रांची के लिए रवाना हो गए. जामताड़ा में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने उन पर जो भरोसा लगातार जताया है, उसे वे टूटने नहीं देंगे और उस भरोसे को कायम रखेंगे.