नैनीताल जिले का पहला मिनी गोल्फ ग्राउंड रामनगर:कुमाऊं विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले रामनगर के पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नैनीताल महाविद्यालय का पहला मिनी गोल्फ ग्राउंड बनने की तैयारी शुरू हो चुकी है. बता दें कि महाविद्यालय की क्रीड़ा परिषद द्वारा महाविद्यालय परिसर में मिनी गोल्फ ग्राउंड बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसे अब अमली जामा पहनाया जा रहा है.
महाविद्यालय के खिलाड़ियों में खुशी की लहर:बता दें कि इससे पहले रामनगर महाविद्यालय में कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ.नागेन्द्र प्रसाद शर्मा ने निरीक्षण किया था. जिसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य सभी शिक्षकों ने स्थान का चयन किया था. वहीं, मिनी गोल्फ ग्राउंड बनने की प्रक्रिया से महाविद्यालय के खिलाड़ियों में खुशी की लहर है.
मिनी गोल्फ ग्राउंड बनने से छात्रों में खुशी:महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एमसी पांडे ने बताया कि कुमाऊं विश्विद्यालय के अंतर्गत आने वाले नैनीताल जिले का यह पहला मिनी गोल्फ ग्राउंड हमारे महाविद्यालय में बनने जा रहा है. जिसका निर्माण महाविद्यालय अपने साधनों से कर रहा है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने भी इसके निर्माण में सहयोग करने का पूर्ण आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि गोल्फ ग्राउंड बनने से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित अन्य गोल्फ प्रेमियों को भी लाभ मिलेगा.
मील का पत्थर साबित होगा मिनी गोल्फ ग्राउंड:क्रीड़ा प्रभारी डॉ. योगेश चन्द्र ने बताया कि यह नैनीताल जनपद का पहला मिनी गोल्फ ग्राउंड होगा जो अपने आप में प्रेरणादायक बनेगा, क्योंकि महाविद्यालय के विभिन्न छात्र-छात्राएं कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर्गत अनेक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हैं. उन्होंने कहा कि यह मिनी गोल्फ ग्राउंड रामनगर की खेल प्रतिभा के लिए मील का पत्थर साबित होगा और खेल प्रतिभा को बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ें-