उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में वाहन नंबरों की नई 'यूके 04 एएन' सीरीज शुरू, फैंसी-VIP नंबर के लिए ऐसे लगाएं ऑनलाइन बोली, कीमत भी जानें - new number series of vehicles - NEW NUMBER SERIES OF VEHICLES

Online bidding of fancy and VIP vehicle numbers In Nainital शौक बड़ी चीज होती है. किसी को वीआईपी मोबाइल नंबर का शौक होता है तो किसी को गाड़ी का फैंसी या वीआईपी नंबर लेने का शौक होता है. नैनीताल जिले में आरटीओ कार्यालय ने वाहनों की नई नंबर सीरीज जारी कर दी है. फैंसी और वीआईपी नंबर के शौकीन ज्यादा जेब ढीली करके इन नंबरों को ऑनलाइन बुक करा सकते हैं. इसके लिए कितने दाम चुकाने होंगे, जानिए.

NEW NUMBER SERIES OF VEHICLES
वाहन नंबरों की नई सीरीज जारी (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 17, 2024, 10:26 AM IST

हल्द्वानी: अगर आप अपने वाहनों के लिए फैंसी और वीआईपी नंबर लेना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. उत्तराखंड परिवहन विभाग ने वाहनों के नए सीरीज के वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन बोली शुरू शुरू कर दी है. नैनीताल जनपद के लिए नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए आरटीओ कार्यालय ने यूके 04 एएन सीरीज शुरू कर दी है.

वाहन नंबर की नई सीरीज जारी: संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया कि अभी तक वाहनों के लिए रजिस्टर्ड किए जा रहे यूके 04 एएम सीरीज समाप्त होने पर विभाग ने नई सीरीज शुरू की है. नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए परिवहन विभाग नंबर की सीरीज का अलॉटमेंट क्रमानुसार करता है. उन्होंने बताया की नई सीरीज के साथ लोगों में फैंसी और वीआईपी नंबर लेने की भी उत्सुकता देखी जाती है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति अपने मनपसंद वीआईपी और फैंसी नंबर लेना चाहता है, तो विभाग द्वारा जारी किए गए वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बोली लगा सकता है.

बोली लगाकर खरीद सकते हैं फैंसी और वीआईपी नंबर: इसके लिए वाहन मालिक विभाग की बेवसाइट fancy.parivhan.gov.in पर बोली लगा सकते हैं. नई सीरीज शुरू होने के तीस दिनों में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले व्यक्ति को वह नंबर जारी किया जाएगा. परिवहन विभाग के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति अपने वाहन के लिए 0001 या 786 नंबर लेना चाहता है तो उसके लिए ₹100,000 न्यूनतम बोली रखी गई है. अधिकतम बोली वालों लगाने वालों को नंबर जारी किया जाता है. इसके अलावा अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग नंबरों के लिए अलग-अलग ऑनलाइन बोली लगाकर अपने मनपसंद नंबर ले सकते हैं.

पिछले साल 3 लाख से ज्यादा में बिका था नंबर: इससे पहले दिसंबर महीने में 0001 नंबर लेने के लिए एक वाहन मालिक ने 3.38 लाख रुपये खर्च किए थे. वहीं दो अन्य वाहन मालिकों ने पसंदीदा नंबर लेने के लिए एक लाख रुपये से अधिक खर्च किए थे. करीब 30 वाहन चालकों ने भी नीलामी से अपना पसंदीदा नंबर खरीदा था.
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details