नैनीताल:उत्तराखंड के नैनीताल के पाइंस श्मशान घाट तक मुख्य मोटर मार्ग से सड़क का सर्वे हो चुका है, लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं किया गया है. मामले को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. जिस पर आज यानी मंगलवार को नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट की खंडपीठ ने राज्य सरकार से दो हफ्ते के भीतर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं. साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ता से इस मामले में वन विभाग को पक्षकार बनाने को कहा है.
आज कोर्ट में राज्य सरकार ने दिया ये जवाब: आज पूरे मामले की सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की खंडपीठ में हुई. अब मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 19 दिसंबर की तिथि नियत की है. आज सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से कहा गया कि सड़क का सर्वे हो गया है. साथ ही सड़क के निर्माण के लिए 3 लाख रुपए भी स्वीकृत हो गए हैं.