नैनीताल:पिथौरागढ़ में सड़क का मलबा खेत में डालने फिर मुआवजा न देने के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की एकलपीठ ने पूर्व के आदेश पर बीआरओ की ओर से साल 2023 से शपथ पत्र पेश न करने और बार-बार कोर्ट की आदेशों का अवहेलना करने पर कड़ी नाराजगी जताई है. कोर्ट ने बीआरओ यानी बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन नई दिल्ली के डायरेक्टर जनरल के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है. साथ ही उन्हें आगामी 6 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने को कहा है.
सड़क निर्माण के दौरान कृषि भूमि पर मलबा डालने का है मामला:दरअसल, पिथौरागढ़ जिले के धारचूला निवासी कुंदन सिंह ने साल 2023 में नैनीताल हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि साल 1996 में तवाघाट से पांगती के लिए बीआरओ ने सड़क का निर्माण किया था, लेकिन सड़क निर्माण के दौरान बीआरओ ने मलबा उनकी कृषि योग्य भूमि पर डाल डाल दी. मलबे की वजह से उनकी कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हो गई. आरोप है कि जब उन्होंने इसका मुआवजा मांगा तो बीआरओ की ओर से बार-बार आश्वासन ही दिया गया, लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं दिया.