हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज में जिले के निर्वाचन विभाग कार्यालय में तैनात कर्मचारियों और चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठते रहे हैं. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने जहां मौके पर जाकर ठेकेदार को नोटिस देकर जवाब मांगा है. वहीं खाने की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए निर्देशित किया है. खाने की गुणवत्ता की शिकायत के बाद खुद जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने मैस रूम का निरीक्षण किया और स्वयं खाने की क्वालिटी को चेक किया. उन्होंने कर्मियों को रोजाना मेन्यू के हिसाब से खाना परोसने के निर्देश दिए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया जायजा:इस मौके पर डीएम वंदना सिंह ने कहा कि खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायत मिली थी. इसके बाद उन्होंने खुद मौके पर जाकर जायजा लिया है. उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को खाने की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान में लगे सैकड़ों कर्मचारियों को बेहतर गुणवत्ता वाला खाना मिलना चाहिए.
पढ़ें-मतदान कर्मी घर-घर जाकर बुजुर्गों व दिव्यांगजनों से कराएंगे वोट, प्रशासन ने कसी कमर