अंता (बारां):जिले के अंता इलाके में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सोमवार को सीसवाली उपतहसील के नायब तहसीलदार बाबूलाल गोचर को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. मंगलवार को पूरी कार्रवाई होने के बाद एसीबी बारां की टीम ने उन्हें कोटा स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो न्यायालय में पेश किया. आरोपी को 14 दिन की ज्यूडिशल कस्टडी में भेजा गया है. आरोपी के बेटे की अगले महीने देवउठनी पर 11 नवंबर को शादी है.
एसीबी बारां के डीएसपी प्रेमचंद मीणा ने बताया कि आरोपी को 29 अक्टूबर तक ज्यूडिशल कस्टडी में भेजा गया है. वहीं आरोपी के घर पर तलाश में नगदी और ज्यादा कुछ नहीं मिला है, लेकिन जमीन और मकान के कागजात मिले हैं. ऐसे में उसके संबंध में भी पड़ताल की जा रही है. आपको बता दें कि पारिवारिक गिर्राज गोचर के सीसवाली में अतिक्रमण कर बनी हुई दुकान को तोड़ने का नोटिस नया तहसीलदार बाबूलाल गोचर ने दिया था. इसी नोटिस को खुर्द बुर्द पीला पंजा नहीं चलने की एवज में वह रिश्वत मांग रहा था.