नागौर.नागौर संसदीय सीट का परिणाम जारी हो गया है. आरएलपी प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल को यहां से जीत मिली है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को 52,341 वोटों से हराया. हनुमान बेनीवाल को 4,80,998 वोट मिले, तो वहीं ज्योति मिर्धा को 4,49,617 वोट मिले.
इस सीट पर दो बड़े राजनीति परिवारों के बीच सियासी विरासत व साख बचाने की लड़ाई थी. भाजपा ने ज्योति मिर्धा पर दांव खेला था, तो इंडिया गठबंधन से आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल मैदान में थे. नागौर सीट राज्य की हॉट सीटों में शुमार थी. यह क्षेत्र जाट बाहुल्य है और यहां मुख्य तौर पर दो बड़े जाट नेताओं के बीच ही मुकाबला था, जिसमें हमुमान बेनीवाल ने ज्योति मिर्धा को पटखनी है.
नागौर लोकसभा सीट के तहत 8 विधानसभाएं आती हैं. पिछले दो चुनाव की बात करें तो 2014 में यहां भाजपा के सीआर चौधरी चुनाव जीते थे. उसके बाद 2019 में भाजपा का यहां राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से गठबंधन हुआ और हनुमान बेनीवाल सांसद बने, लेकिन 2019 से 2024 के बीच क्षेत्र में तेजी से समीकरण बदले. बेनीवाल एनडीए से अलग हो गए तो ज्योति मिर्धा कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गईं.
इसे भी पढ़ें -भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा कांग्रेस और RLD के लिए बड़ी चुनौती, लेकिन मंजिल इतनी आसान भी नहीं
रोचक बात यह है कि जब-जब ज्योति मिर्धा चुनाव लड़ती है तो उनके खिलाफ किसी न किसी बहाने से बेनीवाल मोर्चा खोल देते हैं या फिर खुद मैदान में आ जाते हैं. 2014 में कांग्रेस से ज्योति मिर्धा और भाजपा से सीआर चौधरी मैदान में थे. तब बेनीवाल ने निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़कर 1 लाख 60 हजार वोट हासिल किए थे. नतीजा यह रहा कि भाजपा के सीआर चौधरी चुनाव जीत गए और ज्योति मिर्धा को यहां पराजय का मुंह देखना पड़ा था.