उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में नाग देवता के मेले में उमड़ी भीड़, पश्वा पर अवतरित हुए देवता, लोगों ने दिया आशीर्वाद - Nag Devta Mela Mussoorie - NAG DEVTA MELA MUSSOORIE

Nag Devta Mela in Mussoorie मसूरी के तुनेटा में नाग देवता का विशाल मेले का आयोजन हुआ. जिसमें पश्वा में देवता अवतरित हुए. जिसे देख श्रद्धालु आस्था में डूब गए. पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय नजर आया.

Nag Devta Mela Mussoorie
मसूरी में नाग देवता समिति का मेला

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 30, 2024, 10:43 PM IST

मसूरी:ग्राम सभा तुनेटा में नाग देवता मंदिर समिति की ओर से विशाल मेले का आयोजन किया गया. जिसमें ढोल की थाप पर देव डोली को नचाया गया. इस दौरान देवता के रूप में पश्वा अवतरित हुए और मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद दिया. वही, नाग देवता समिति की ओर से विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया. जिसमें मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान नाग देवता मंदिर में लोगों ने प्रसाद चढ़ाया और मनोकामनाएं भी मांगी.

नाग देवता मेले में देव डोली

माना जाता है कि नाग देवता मंदिर में मनोकामनाएं पूरी होती है. यही वजह है कि दूर-दूर से लोग यहां आकर नाग देवता के दर्शन करते हैं. जो देवता से अपनी और परिवार की खुशहाली की कामना करते हैं. नाग देवता मंदिर समिति के अध्यक्ष सुनील रौछेला ने बताया कि करीब 30 सालों से यहां पर मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही मेले भंडारे का भी आयोजन किया जाता है. दूर दराज से श्रद्धालु मेले में पहुंचे और मनोकामनाएं मांगते हैं.

मसूरी में नाग देवता समिति का मेला

वहीं, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेखा डंगवाल ने कहा कि इस मंदिर की विशेष मान्यता है. हर साल यहां पर विशेष मेले का आयोजन किया जाता है. साथ ही मेले में देवी देवताओं का आह्वान भी किया जाता है. देवी देवता भी प्रसन्न होकर पश्वों पर अवतरित होते हैं. रेखा डंगवाल ने कहा कि पहाड़ की संस्कृति और सभ्यता को यह मेला बखूबी दर्शाता है. यूं कहे ये मेला एक तरह से संस्कृति को भी संजोए हुए हैं. इस मेले का इंतजार ग्रामीण और स्थानीय लोग बेसब्री से करते हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details