मसूरी:ग्राम सभा तुनेटा में नाग देवता मंदिर समिति की ओर से विशाल मेले का आयोजन किया गया. जिसमें ढोल की थाप पर देव डोली को नचाया गया. इस दौरान देवता के रूप में पश्वा अवतरित हुए और मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद दिया. वही, नाग देवता समिति की ओर से विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया. जिसमें मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान नाग देवता मंदिर में लोगों ने प्रसाद चढ़ाया और मनोकामनाएं भी मांगी.
माना जाता है कि नाग देवता मंदिर में मनोकामनाएं पूरी होती है. यही वजह है कि दूर-दूर से लोग यहां आकर नाग देवता के दर्शन करते हैं. जो देवता से अपनी और परिवार की खुशहाली की कामना करते हैं. नाग देवता मंदिर समिति के अध्यक्ष सुनील रौछेला ने बताया कि करीब 30 सालों से यहां पर मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही मेले भंडारे का भी आयोजन किया जाता है. दूर दराज से श्रद्धालु मेले में पहुंचे और मनोकामनाएं मांगते हैं.