फिरोजाबाद:इंसान ही नहीं बल्कि जीव-जंतु भी आपस मे रोमांस और प्यार का इजहार करते हैं. जिले में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है. जहां नाग नागिन का जोड़ा खुले में अठखेलियां कर रहा था. लोगों की जब इन पर नजर पड़ी तो वीडियो शूट भी कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है.
नाग-नागिन के अदभुत प्रेम का यह नजारा जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र में गांव नादई में देखने को मिला. दरअसल में इस गांव के लोग रविवार को खेतों पर गए थे तभी नाग-नागिन को एक दूसरे से लिपटा देखकर सन्न रह गए. देखते ही देखते लोग इकट्ठे हो गए. नाग-नागिन रोमांस में ही लगे रहे. इसी दौरान किसी ने इसका मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.