बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर के सईम रजा ने UPSC में लाया 188वां रैंक, लाखों की नौकरी छोड़ तीसरे प्रयास में पायी सफलता - UPSC TOPPER SAYEM RAZA - UPSC TOPPER SAYEM RAZA

बिहार के मुजफ्फरपुर का सईम रजा ने यूपीएससी में बाजी मारी है. 188वीं रैंक लाकर जिला का मान बढ़ाया. सईम 12 लाख का पैकेज वाला डेटा साइंटिस्ट की नौकरी छोड़ यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर.

सईम रजा यूपीएससी 188 रैंक
सईम रजा यूपीएससी 188 रैंक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 16, 2024, 10:26 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 8:12 AM IST

सईम रजा यूपीएससी 188वीं रैंक

मुजफ्फरपुरःएक कहावत है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. अगर कोई व्यक्ति दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ काम करें तो उसे सफलता जरूर मिलती है. इसका एक बड़ा उद्दाहरण मुजफ्फरपुर के सईम रजा हैं. मंगलवार को UPSC CSE Result के लिस्ट में उनका नाम आया. उन्होंने यूपीएससी सीएसई में 188वीं रैंक हासिल कर मुजफ्फरपुर का मान बढ़ाया है.

पिता रिटार्यड बैंककर्मीः सईम के पिता मुनावर रजा SBI बैंक के रिटायर्ड कर्मी और माता गृहणी हैं. सईम की सफलता से परिवार में काफी खुशी का माहौल है. माता-पिता बेटे की सफलता से काफी खुश हैं. एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए खुशियां बांट रहे हैं.

डेटा साइंटिस्ट की नौकरी छोड़ आया था घर :सईम ने बताया कि वे शहर से ही प्रारंभिक पढ़ाई लिखाई की है. इंजीनियरिंग करना था तो वे बेंगुलरू चले गए. वहां से उन्होंने बीटेक की पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई पूरी होने के बाद बेंगलुरु में ही डेटा साइंटिस्ट की नौकरी करने लगे. सलाना 12 लाख रुपए का पैकेज था. करीब पांच साल काम किए.

वर्क फ्रॉम होम में आए घर: उन्होंने बताया की वे काम तो कर रहे थे लेकिन मजा नहीं आ रहा था. अपने काम से संतुष्ट नहीं हो पा रहे थे. उन्हें लोगों की मदद करना शुरू से पसंद रहा है. कोविड के दौरान वर्क फ्रॉम होम शुरू हो गया था. मुजफ्फरपुर स्तिथ आवास से काम कर रहे थे लेकिन सटिस्फेक्शन नहीं मिल पा रहा था. इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर तैयारी शुरू की.

सेल्फ स्टडी से सफलताः उन्होंने बताया की वे अपनी जॉब छोड़ दी और इसके बाद यूपीएससी की तैयारी में जुट गए. तीन साल मेहनत की और तीसरे प्रयास में यूपीएससी क्लियर किया. सईम बताते हैं कि उन्होंने सेल्फ स्टडी से तैयारी शुरू कर दी थी और कामयाबी हासिल की.

"परीक्षा कठिन होती है. सीट कम होती है. आप ज्यादा गलती अफोर्ड नहीं कर सकते हैं. मेरे मित्र भी परीक्षा निकाल चुके हैं. उनका भी काफी सहयोग रहा. बताते हैं कि उन्होंने पढ़ाई के लिए रिसोर्स कम रखा. रिवाइज ज्यादा किया. पढ़ाई के लिए कोचिंग नहीं की. मित्र से कॉन्फिडेंट मिलता रहा. परिवार का भी सहयोग था."-सईम रजा, यूपीएससी टॉपर

यह भी पढ़ेंःUPSC में बिहार के युवाओं का जलवा कायम, किसको मिला कौन सा रैंक देखें पूरी लिस्ट - UPSC BIHAR TOPPER LIST

Last Updated : Apr 17, 2024, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details