मुजफ्फरपुर:बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिसने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. नए साल के जश्न पर शराब कारोबारियों ने शराब को परोसने की तैयारी की थी लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया. पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त की है. पुलिस के मुताबिक आलू की बोरियों में छिपाकर शराब की तस्करी हो रही थी.
आलू की बोरियों में शराब:असल में शराब तस्करों ने शराब को आलू की बोरियों में छिपाकर ट्रक में लोड किया था. पटना मद्य निषेध की टीम को इसकी जानकारी मिल गई. इसके बाद सदर थाना, मनियारी थाना, और तुर्की थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की और ट्रक को सदर थाना क्षेत्र के दीघरा एनएच-28 के पास पकड़ लिया.
30 लाख की शराब जब्त:पुलिस ने लगभग 30 लाख रुपये की पंजाब निर्मित अवैध शराब जब्त की है. शराब की यह खेप ट्रक में आलू की बोरियों में छिपाकर लाई जा रही थी. पुलिस को चकमा देने के लिए शराब तस्करों ने कई किलोमीटर तक पीछा किया, लेकिन आखिरकार सदर थाना क्षेत्र के दीघरा एनएच-28 के पास पुलिस की घेराबंदी में फंस गए. इस मामले में मनियारी थाना, सदर थाना, और तुर्की थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. यह कार्रवाई नए साल के जश्न से पहले की गई है, जब शराब की मांग अधिक होती है.