बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आलू की बोरियों में छिपाकर हो रही थी शराब की तस्करी, मुजफ्फरपुर में 30 लाख रुपये की शराब जब्त - LIQUOR SEIZED IN MUZAFFARPUR

मुजफ्फरपुर में 30 लाख रुपये की शराब जब्त की गई है. आलू की बोरियों में छिपाकर शराब की तस्करी हो रही थी.

muzaffarpur Police
मुजफ्फरपुर में आलू की बोरियों में शराब (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2024, 7:10 AM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिसने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. नए साल के जश्न पर शराब कारोबारियों ने शराब को परोसने की तैयारी की थी लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया. पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त की है. पुलिस के मुताबिक आलू की बोरियों में छिपाकर शराब की तस्करी हो रही थी.

आलू की बोरियों में शराब:असल में शराब तस्करों ने शराब को आलू की बोरियों में छिपाकर ट्रक में लोड किया था. पटना मद्य निषेध की टीम को इसकी जानकारी मिल गई. इसके बाद सदर थाना, मनियारी थाना, और तुर्की थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की और ट्रक को सदर थाना क्षेत्र के दीघरा एनएच-28 के पास पकड़ लिया.

मुजफ्फरपुर पुलिस की कार्रवाई (ETV Bharat)

30 लाख की शराब जब्त:पुलिस ने लगभग 30 लाख रुपये की पंजाब निर्मित अवैध शराब जब्त की है. शराब की यह खेप ट्रक में आलू की बोरियों में छिपाकर लाई जा रही थी. पुलिस को चकमा देने के लिए शराब तस्करों ने कई किलोमीटर तक पीछा किया, लेकिन आखिरकार सदर थाना क्षेत्र के दीघरा एनएच-28 के पास पुलिस की घेराबंदी में फंस गए. इस मामले में मनियारी थाना, सदर थाना, और तुर्की थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. यह कार्रवाई नए साल के जश्न से पहले की गई है, जब शराब की मांग अधिक होती है.

क्या बोलीं एसडीपीओ?:नए साल के जश्न पर शराब तस्करी की एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. एसडीपीओ टाउन वन सीमा ने बताया कि पटना मद्य निषेध की टीम की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है. शराब को आलू की बोरियों में छिपाकर पंजाब से मंगवाया गया था. जिले के तीन थानों की पुलिस ने मिलकर इसे पकड़ा लेकिन धंधेबाज फरार हो गए. पुलिस ने उन्हें चिह्नित कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"पुलिस ने ट्रक को सीज कर लिया और जांच में पाया कि इसमें पंजाब निर्मित शराब की एक बड़ी खेप रखी गई थी. शराब कारोबारी ट्रक को छोड़कर मौके से भाग गए, लेकिन पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए रेड कर रही है. पटना मद्य निषेध की टीम की सूचना पर कार्रवाई की गई है."-सीमा देवी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर (नगर-1)

ये भी पढ़ें:बिहार में आम के पेड़ पर भी मिलती है शराब, तस्वीर देखकर आप भी रह जाएंगे दंग!

ABOUT THE AUTHOR

...view details