बिहार

bihar

ETV Bharat / state

21 जून तक खतरा बरकरार, चमकी को लेकर अलर्ट है बिहार सरकार, पांच साल का डेटा किया गया तैयार - Chamki Fever - CHAMKI FEVER

Health department alert regarding AES: 2019 में मुजफ्फरपुर में कहर बरपानेवाले AES यानी चमकी बुखार को लेकर सरकार पूरी तरह सजग है. दरअसल जून महीने में ही चमकी बुखार के केस सबसे ज्यादा मिलते हैं. ऐसे में इससे निपटने के लिए मुजफ्फरपुर में खास इंतजाम किए गये हैं, पढ़िये पूरी खबर,

21 जून तक चमकी का खतरा !
21 जून तक चमकी का खतरा ! (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 12, 2024, 4:01 PM IST

21 जून तक चमकी का खतरा ! (ETV BHARAT)

मुजफ्फरपुरः जून का महीना मुजफ्फरपुर सहित आस-पास के कई जिलों के मासूमों की जान का दुश्मन बन कर आता है. 2019 में तो मुजफ्फरपुर में भारी तबाही हुई थी जब चमकी बुखारके कारण कई मासूम मौत के मुंह में समा गये थे, हालांकि पिछले 4 सालों में इस पर लगाम जरूर लगी है. वहीं इस साल भी इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट पर है.

21 जून तक खतरा बरकरारःस्वास्थ्य विभाग का मानना है कि पिछले सालों की केस स्टडी के आधार पर ये बात सामने आई है कि 9 से 21 जून तक AES पीक पर रहता है. ऐसे में ये माना जा रहा है कि 9 दिनों तक खतरा बरकरार है. उसके बाद चमकी बुखार के केस आने की आशंका नहीं रहती है.

पूरी तरह तैयार है स्वास्थ्य विभागः वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी सह एसीएमओ डॉ सतीश कुमार ने बताया कि "विभाग पूरी तरह अलर्ट है और 21 जून तक विशेष सावधानी बरती जा रही है. आशा कार्यकर्ता हर दिन अपने पोषक क्षेत्र के बच्चों के घर जा रही हैं. इस दौरान कमजोर बच्चों पर विशेष नजर रखी जा रही है. बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर तुरंत डॉक्टर के पास ले जाने की सलाह दी जा रही है."

पिछले 5 सालों का डेटा तैयारः डीएम के आदेश पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने 2019 से इस वर्ष अब तक जून महीने में मिले एईएस के मरीजों का डेटा तैयार किया है. डेटा के मुताबिक 2019 में जून महीने के दौरान 439 मरीज मिले थे, जिनमें 104 मरीजों की मौत हो गयी थी. वहीं 2020 में पांच, 2021 में पांच, 2022 में आठ और 2023 में 14 मरीज मिले थे. बात 2024 की करें तो जून महीने में अभी तक एक भी केस नहीं मिला है.

जीरो डेथ पर काम कर रहा है विभागः एसीएमओ ने बताया कि "स्वास्थ्य विभाग एईएस से जीरो डेथ पर काम कर रहा है. पिछले वर्ष इसमें सफलता मिली है. इस वर्ष भी 21 जून तक प्रचार- प्रसार अभियान तेज कर दिया गया है. संध्या चौपाल में अधिक से अधिक लोगों को लाने को कहा गया है. चमकी बुखार को लेकर सभी डॉक्टरों को ट्रेनिंग दी गई है."

अधिक गर्मी में आते हैं केसः बता दें कि पिछले कुछ सालों से मुजफ्फरपुर और उससे सटे जिलों में चमकी बुखार का कहर देखने को मिला है. तापमान बढ़ने के साथ ही चमकी के केस सामने आने लगते हैं. इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार कोशिश में भी जुटी हुआ है.

ये भी पढ़ेंःगर्मी से बढ़ा बच्चों में AES का खतरा, रहें सावधान, इन बातों का रखें ध्यान - Chamki Fever

मुजफ्फरपुर में चमकी को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बाइक से अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेंगे 600 रुपए

Acute Encephalitis Syndrome: बिहार में चमकी बुखार की दस्तक! डॉक्टर से जानें कारण, लक्षण और बचाव के तरीके

ABOUT THE AUTHOR

...view details