मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में लूटपाट की बड़ी घटना को लोगों ने अपनी बहादुरी से विफल कर दिया.मामला कुढ़नी थाना क्षेत्र के जमीन कमतौल गांव का है, जहां सीएसपी केंद्र लूटने के लिए बाइक सवार तीन अपराधी पहुंचे थे. लूटपाट के प्रयास के दौरान अपराधियों को स्थानीय लोगों ने घेर लिया.
मुजफ्फरपुर में अपराधी को भीड़ किया अधमरा: प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बाइक सवार 3 अपराधी लूटपाट करने पहुंचे थे. खुद को चारों तरफ से घिरता हुआ देख दो अपराधी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. वहीं तीसरे अपराधी को लोगों ने पकड़ लिया. भीड़ ने अपराधी को तुगलकी फरमान सुनाते हुए पीट पीटकर अधमरा कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची और घायल अपराधी को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती: मामले को लेकर पूछे जाने पर कुढ़नी थानेदार रवि प्रकाश ने बताया कि लूट की कोशिश के दौरान एक अपराधी को लोगों ने पकड़ लिया था. पकड़े गए अपराधी की भीड़ ने पिटाई कर दी. समय रहते पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ से उक्त अपराधी को छुड़ाया गया.