उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बूथ कैप्चरिंग की शिकायत; मुजफ्फरनगर में सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने चुनाव आयोग को भेजी शिकायत - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha Election 2024 Polling Updates: सपा प्रत्याशी हरेंद्र मालिक की ओर से आरोप लगाया गया है कि भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के गांव कुतबी में भाजपा के एजेंट द्वारा बूथ कैप्चरिंग की जा रही है. वोटर की मार पिटाई करके उनको बिना वोट डाले वापस भगाया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 4:14 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 5:00 PM IST

मुजफ्फरनगर: Lok Sabha Election 2024 Polling Updates: मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर मतदान के बीज बूथ कैप्चरिंग की हवा भी उड़ी है. यहां समाजवादी पार्टी की ओर से मतदान में बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगाए गए हैं. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र मलिक ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर शिकायत भी की है.

सपा प्रत्याशी हरेंद्र मालिक की ओर से आरोप लगाया गया है कि भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के गांव कुतबी में भाजपा के एजेंट द्वारा बूथ कैप्चरिंग की जा रही है. वोटर की मार पिटाई करके उनको बिना वोट डाले वापस भगाया जा रहा है.

इसलिए वहां पर पैरामिलिट्री फोर्स भेजी जाए. इसका जवाब देते हुए संजीव बालियान ने कहा कि उनको बूथ कैप्चरिंग करने की कोई जरूरत नहीं है. अपनी हार को छुपाने के लिए सपा प्रत्याशी यह बहाने ढूंढ़ रहे हैं और गलत आरोप लगा रहे हैं.

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने फर्जी मतदान करते हुए एक व्यक्ति को भी पुलिस को सौंप दिया है और आपको यह भी बता दें कि सुबह से मतदान हो रहा है. लेकिन मतदान की गति थोड़ी धीमी चल रही है.

मुजफ्फरनगर में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार: मीरपुर विधानसभा क्षेत्र के टनडेडा में ग्रामीणों द्वारा मतदान के बीच में चुनाव का बहिष्कार का ऐलान किया गया और वह लोग धरने पर बैठ गए. वहीं मतदान केंद्र पर पहुंचे एसडीएम ने ग्रामीणों से मतदान की अपील की है.

ग्रामीणों द्वारा मुख्य मार्ग के निर्माण को लेकर मतदान का बहिष्कार किया गया और नारा लगाया गया की रोड नहीं तो वोट नहीं. ग्रामीण पिछले 5 दिन से अनशन पर बैठे हैं और वोट डालने के लिए बूथ पर भी नहीं पहुंचे. वही मुजफ्फरनगर के छोटू राम कॉलेज में मतदान बहुत धीमी गति से चल रहा है. इस बार मतदाताओं में जोश कम नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ेंः गजब! मिट्टी में मिल चुके माफिया अतीक के नाम नोटिस; अवैध निर्माण को खुद ध्वस्त करने का आदेश

Last Updated : Apr 19, 2024, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details