हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में लाखों परिवारों की रसोई में महंगाई का तड़का, डिपुओं में मिलने वाला सरसों का तेल हुआ महंगा, दालें सस्ती - MUSTARD OIL PRICE HIKE - MUSTARD OIL PRICE HIKE

Mustard oil price hike: हिमाचल में उचित मूल्य की दुकानों में मिलने वाला सरसों का तेल महंगा होने से लाखों परिवारों को महंगाई का झटका लगा है. दालों के सस्ता होने से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली है. हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के मुताबिक थोक बाजार में कीमतें बढ़ने से तेल महंगा हुआ है, लेकिन बाजार में महंगे भाव बिक रहे सरसों तेल की तुलना में डिपुओं के माध्यम से सरकार काफी सस्ते भाव पर तेल उपलब्ध करवा रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 1:05 PM IST

शिमला:हिमाचल में महंगाई से परेशान लाखों परिवारों को डिपुओं में मिलने वाले सस्ते तेल ने भी झटका दे दिया है. प्रदेश सरकार ने उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से दिए जाने वाले सरसों का तेल 13 रूपये प्रति लीटर महंगा कर दिया है. ऐसे में राशन कार्ड धारकों को अब डिपुओं में सरसों तेल खरीदने के लिए प्रति लीटर पर 123 रुपए चुकाने होंगे. हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ने 90 लाख लीटर खाद्य तेल का सप्लाई ऑर्डर जारी कर दिया है, जिसमें 18 लाख लीटर सरसों के तेल की सप्लाई पहुंच चुकी है. इसमें 9 लाख 28 हजार लीटर सरसों तेल की सप्लाई डिपुओं को भेजी गई है.

ऐसे में अब राशन कार्ड धारकों को प्रदेश में 5200 से अधिक डिपुओं के माध्यम से 123 रुपए लीटर सरसों तेल मिलेगा. पहले सरसों तेल की कीमत 110 रुपए प्रति लीटर थी. हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के मुताबिक थोक बाजार में कीमतें बढ़ने से तेल महंगा हुआ है, लेकिन बाजार में महंगे भाव बिक रहे सरसों तेल की तुलना में डिपुओं के माध्यम से सरकार काफी सस्ते भाव पर तेल उपलब्ध करवा रही है.

टैक्स पेयर को 129 रुपए लीटर मिलेगा सरसों तेल

प्रदेश भर में उचित मूल्य की दुकानों में अब सरसों तेल महंगा मिलेगा. सरसों तेल का सप्लाई आर्डर पहुंचने के साथ ही डिपुओं के माध्यम से दिए जाने वाले सरसों तेल की नई कीमतें लागू हो गई हैं. अब बीपीएल और एपीएल उपभोक्ताओं को डिपुओं में सरसों तेल 123 रुपए लीटर मिलेगा. पहले ये कीमत 110 रुपए प्रति लीटर थी. इसी तरह से टैक्स पेयर को अब एक लीटर सरसों तेल के 129 रुपए चुकाने होंगे. इस वर्ग के उपभोक्ताओं को पहले 115 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से सरसों का तेल दिया जाता था.

उड़द की दाल पांच रूपये सस्ती

वहीं, दालों की कीमत घटने से राशन कार्ड धारकों को कुछ राहत भी मिलेगी. हिमाचल में उचित मूल्य की दुकानों में उपभोक्ताओं को उड़द और मलका की दाल अब सस्ती मिलेगी. थोक बाजार में कीमत घटने से सरकार ने भी डिपुओं के माध्यम से दिए जाने वाली दो दालों की कीमतें कम करने का निर्णय लिया है. उचित मूल्य की दुकानों में अब उड़द 5 रुपए और मलका की दाल 1 रुपए प्रति किलो सस्ती मिलेगी. अब बीपीएल परिवारों को उड़द की दाल 58 रुपए किलो के हिसाब से दी जाएगी. पहले यही कीमत 63 रुपए किलो थी. इसी तरह से एपीएल परिवारों को उड़द की दाल के अब 68 रूपये चुकाने होंगे, पहले इसकी कीमत पहले 73 रूपये किलो थी. इसके अतिरिक्त टैक्स पेयर को अब डिपुओं में 93 रूपए किलो उड़द की दाल मिलेगी. पहले उड़द दाल का ये भाव 98 रुपए प्रति किलो था.

मलका 1 रुपए सस्ती, दाल चना की कीमत में बदलाव नहीं

डिपुओं में मिलने वाली मलका की दाल भी एक रुपए प्रति किलो सस्ती हो गई है. बीपीएल परिवारों को अब मलका की दाल 56 रुपए प्रति किलो मिलेगी। वहीं अभी ये भाव 57 रुपए किलो था। इसी तरह से एपीएल परिवारों अब मलका दाल 66 रुपए किलो दी जाएगी। डिपुओं में इस वर्ग के कार्ड धारकों के लिए अभी ये भाव 67 रुपए प्रति किलो तय किया गया था। टैक्स पेयर को अब मलका की दाल के प्रति किलो 91 रुपए चुकाने होंगे, इस वर्ग के कार्ड धारकों के लिए पहले ये रेट 92 रुपए प्रति किलो था। वहीं डिपुओं में मिलने वाली दाल चना की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

प्रदेश में 19 लाख से अधिक कार्ड धारक

हिमाचल में वर्तमान में 19,65,589 राशन कार्ड धारक है. जो उचित मूल्य की दुकानों से सस्ते राशन की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. इन राशन कार्ड धारकों की कुल आबादी 73,20,338 है. इसमें नॉन एनएफएसए आबादी 43,27,171 हैं. वहीं एनएफएसए के अंतर्गत 29,93,167 आबादी कवर होती है.

ये भी पढ़ें: बिना सूचना दिए जिला अस्पताल पहुंचे मंत्री राजेश धर्माणी, हॉस्पिटल प्रबंधन में मची खलबली, लंबे समय से मिल रही थी शिकायतें

ABOUT THE AUTHOR

...view details