मसूरी पुलिस ने तैयार किया नया यातायात प्लान (PHOTO- ETV BHARAT) मसूरीः पर्यटन सीजन को देखते हुए मसूरी पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए चार नए ट्रैफिक प्लान तैयार किए हैं. पुलिस ने मसूरी के सभी मार्गों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कई मार्गों पर वनवे ट्रैफिक प्रणाली को लागू करने का निर्णय लिया है. जबकि मसूरी के मुख्य चौकों की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जा रही है. ड्रोन के माध्यम से भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ऑनलाइन चालान कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.
मसूरी सीओ अनुज आर्य ने बताया कि मसूरी में लगने वाले जाम से निजात दिलाने को लेकर उनके द्वारा चार ट्रैफिक प्लान तैयार किए गए हैं, जो पर्यटन सीजन में पर्यटकों की मसूरी में भीड़ को देखते हुए प्रयोग में लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मसूरी के सभी मुख्य चौक की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जा रही है. वह सड़क किनारे वाहनों को खड़े करने पर ऑनलाइल चालान किए जा रहे हैं. वाहनों को टो भी किया जा रहा है. जिससे कि यातायात में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. उन्होंने कहा कि बेवजह ट्रैफिक को डायवर्ट नहीं किया जाएगा. अत्यधिक भीड़ होने पर तैयार किए गए ट्रैफिक प्लान के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि, मसूरी में कई जगह मार्ग संकरा है. जिस कारण जाम की स्थिति पैदा होती है. ऐसी जगहों को चिन्हित कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दी गई है. सभी मसूरी में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस का मुख्य उद्देश्य है कि देश-विदेश से मसूरी और आसपास के क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.
चारधाम यात्रा को लेकर टैक्सी-मैक्सी महासंघ का सवाल: मसूरी में उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार ने सरकार द्वारा चारधाम यात्रा को लेकर किए गए इंतजामों पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि आज चारधाम यात्रा में सभी धामों में अत्यधिक भीड़ होने के कारण लोग सुरक्षित नहीं हैं. कई घंटे तक का जाम कई जगहों पर लग रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड में स्थानीय ट्रांसपोर्टर को किसी प्रकार का कोई लाभ नहीं मिल रहा है. अन्य प्रदेशों के ट्रांसपोर्टर यात्रियों को लेकर आ रहे हैं और चारधाम यात्रा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ में एसपी विशाखा भदाणे ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, श्रद्धालुओं की सुनी समस्याएं