ऋषिकेश: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त हो गया. प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एवं उपजिलाधिकारी ऋषिकेश ने रायवाला और गौहरीमाफी में अनधिकृत प्लाटिंग को ध्वस्तीकरण के आदेश दिए हैं. जबकि, विस्थापित आमबाग में दो भवनों को जमींदोज करने के साथ ही दो निर्माणधीन बिल्डिंग भी सील करने के आदेश जारी किए हैं.
अवैध निर्माण पर सख्त हुआ MDDA, निर्माणाधीन भवनों को ध्वस्त करने के आदेश
Illegal construction in Rishikesh ऋषिकेश में अवैध निर्माण पर एमडीडीए ने सख्त एक्शन लेते हुए धवस्तीकरण के आदेश जारी कर दिए हैं. एमडीडीए ने अवैध निर्माण की सूची भी जारी की है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 20, 2024, 9:20 PM IST
एसडीएम ऋषिकेश योगेश मेहरा के मुताबिक, ऋषिकेश स्थित आमबाग में पंकज शर्मा और मुकेश जैन के निर्माणाधीन भवन को ध्वस्त करने का आदेश प्राधिकरण के अधिकारियों को दिया है. अपर गंगानगर में राजकुमार सेठी और अवधूत आश्रम मार्ग पर मानव जौहर की निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील करने के आदेश दिए हैं. गौहरीमाफी ग्रामसभा में सुग्रीव द्विवेदी और पवन पांडे आदि की एक स्कूल के निकट प्लाटिंग कार्य और सीसी सड़क, रायवाला में कुलघाटी स्थित मानव जौहर को सीसी सड़क और भूखंडों के चिन्हिकरण, विस्थापित क्षेत्र ब्लॉक-ए में राजेंद्र दत्त, महेश पोखरियाल, नितेश गिरि को रायवाला में नाले के साथ प्लाटिंग के लिए सीसी सड़क और भूखंडों के चिन्हिकरण स्वयं निर्माण कार्यों को हटाने के आदेश दिए हैं. संबंधित लोगों के ऐसा नहीं करने पर सड़कें और चिन्हिकरण कार्य को प्राधिकरण को बलपूर्वक ध्वस्तीकरण के लिए कहा है.
ये भी पढ़ेंःकालसी से बड़कोट बैंड सेक्शन के चौड़ीकरण को मिली केंद्र की मंजूरी, CM ने PM का जताया आभार
अवैध निर्माण पर एमडीडीए करेगा कार्रवाई: एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि अवैध भवनों और प्लाटिंग पर लगातार प्रशासन की नजर है. जो भी अवैध निर्माण पाए जाते हैं, उस पर कार्रवाई की जाएगी. अवैध निर्माणों को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम को कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए गए हैं.