उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने घर में घुसकर युवती का किया अपहरण, धर्म परिवर्तन कराने के बाद निकाह, अब परिवार को दे रहा धमकी - Muslim youth kidnaps Hindu girl - MUSLIM YOUTH KIDNAPS HINDU GIRL

फतेहपुर में युवक ने युवती का अपहरण कर लिया. इसके बाद परिवार को धमकी भी दे रहा है. पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस ने इसकी शिकायत की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है.
पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 7:07 AM IST

Updated : Aug 31, 2024, 9:05 PM IST

फतेहपुर : युवक ने घर से लड़की का अपहरण कर लिया. इसके बाद जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराने के बाद उससे निकाह कर लिया. युवती उसके पास ही है. आरोपी परिवार को लगातार धमकियां दे रहा है. मामले में युवती के भाई की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस आरोपी सलमान की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि युवक और युवती अगल-अलग समुदाय के हैं.

खागा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित एक मोहल्ला निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर दी है. आरोप लगाया है कि 5 अगस्त उसकी बहन घर में अकेली थी. इस दौरान दबंग सलमान ने उसका अपहरण कर लिया. आरोपी से जानकारी करने पर उसने धमकाया. कहा कि उसने बहन का धर्म परिवर्तन कराने के बाद उससे निकाह कर लिया है. अगर पुलिस से शिकायत की तो पूरे परिवार की हत्या करा देंगे.

युवती के भाई के अनुसार उसकी बहन की उम्र 19 वर्ष है. आरोपी दो घर छोड़कर रहता है और खेतीबारी करता है. पुलिस आरोपी को एक बार पहले भी किसी अन्य मामले में पकड़ चुकी है. आरोपी परिवार की हर गतिविधि पर भी नजर रख रहा है. वह अपने गुर्गों को भेजकर रेकी करवाता है. आरोपी से पूरे परिवार को खतरा है, जिस दिन से यह घटना हुई है, उस दिन परिवार चैन से सो नहीं पा रहा है.

वहीं मामले में थाना खागा प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपहरण समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. दबिश दी जा रही है. युवती को जल्द ही बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें :यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा अंतिम दिन; कानपुर में चौथे दिन 3 मुन्ना भाई गिरफ्तार, 12206 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

Last Updated : Aug 31, 2024, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details