दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मनाई ईद, देशवासियों से की मतदान की अपील - MUSLIM RASTRIYA MANCH - MUSLIM RASTRIYA MANCH

Muslim Rashtriya Manch celebrated Eid: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने देशवासियों को ईद और नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए लोकसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 11, 2024, 10:35 PM IST

नई दिल्ली: पूरे देश भर में 11 अप्रैल को ईद का त्यौहार मनाया गया. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने गंगा जमुनी तहजीब का मुजाहिरा पेश करते हुए ईद और चैत्र नवरात्र को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस मौके पर मंच के कार्यकर्ताओं ने देश भर में लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व को भी पूरी शिद्दत और गंभीरता के साथ मनाएं और मतदान जरूर करें. इस बात की जानकारी मंच के मीडिया प्रभारी शाहिद सईद ने दी.

उन्होंने कहा कि महीने भर के रोजे के बाद ईद का जोश देखते ही बनता था. सुबह की नमाज पढ़ने के साथ ही इसकी शुरुआत हो गई थी. लोगों ने सुबह-सुबह नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करते हुए अमन और चैन की दुआ मांगी. इसके साथ ही एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. मदरसों, मकबरों, खानकाहों और गरीबों में खाने पीने और जरूरत की चीज़ें बांटी गई. गुरुवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के देश भर में फैले लाखों कार्यकर्ताओं ने भी पूरे हर्ष व उल्लास के साथ ईद मनाई. इस दौरान लोगों ने नमाज के बाद एक दूसरे को बधाई दी और कब्रिस्तान जा कर अपने गुजरे हुए लोगों की याद में फतिहा भी पढ़ी.

ये भी पढ़ें-WATCH: ईद मुबारक! 'पठान' ने मन्नत से फैंस को दिया ईद का सलाम, सिग्नेचर पोज देकर कहा, 'शुक्रिया'

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने कई राज्यों में नवरात्रि के भोग और प्रसाद वितरण का भी खैर खूबी और श्रद्धा के साथ किया. नई दिल्ली के पश्चिमी निजामुद्दीन में भोग वितरण का इंतजाम शाम चार बजे से किया गया. इसमें खास तौर से नवरात्र के हिसाब के सात्विक व्यंजन बनाए गए थे. इसका आयोजन महिला प्रमुख शालिनी अली और मंच की इकाई हिंदुस्तान फर्स्ट हिंदुस्तानी बेस्ट के राष्ट्रीय संयोजक बिलाल उर रहमान ने किया था.

इस आयोजन में हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह के अमीन ने भी शिरकत की. ईद और नवरात्र की खुशी और आस्था के बीच मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने जनमानस से वोट डालने की खास तौर से अपील की. मंच के कार्यकर्ताओं ने लोगों को देश की तरक्की और कामयाबी के लिए, विकसित भारत के लिए अपने मतदान के अधिकार को इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया.

ये भी पढ़ें-जानें कैसे होता है चांद का दीदार और रमजान की ईद का ऐलान! - Ramadan 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details