नई दिल्ली: पूरे देश भर में 11 अप्रैल को ईद का त्यौहार मनाया गया. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने गंगा जमुनी तहजीब का मुजाहिरा पेश करते हुए ईद और चैत्र नवरात्र को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस मौके पर मंच के कार्यकर्ताओं ने देश भर में लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व को भी पूरी शिद्दत और गंभीरता के साथ मनाएं और मतदान जरूर करें. इस बात की जानकारी मंच के मीडिया प्रभारी शाहिद सईद ने दी.
उन्होंने कहा कि महीने भर के रोजे के बाद ईद का जोश देखते ही बनता था. सुबह की नमाज पढ़ने के साथ ही इसकी शुरुआत हो गई थी. लोगों ने सुबह-सुबह नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करते हुए अमन और चैन की दुआ मांगी. इसके साथ ही एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. मदरसों, मकबरों, खानकाहों और गरीबों में खाने पीने और जरूरत की चीज़ें बांटी गई. गुरुवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के देश भर में फैले लाखों कार्यकर्ताओं ने भी पूरे हर्ष व उल्लास के साथ ईद मनाई. इस दौरान लोगों ने नमाज के बाद एक दूसरे को बधाई दी और कब्रिस्तान जा कर अपने गुजरे हुए लोगों की याद में फतिहा भी पढ़ी.
ये भी पढ़ें-WATCH: ईद मुबारक! 'पठान' ने मन्नत से फैंस को दिया ईद का सलाम, सिग्नेचर पोज देकर कहा, 'शुक्रिया'