उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस में मुस्लिम परिवार ने की घर वापसी, बोले- हिंदू धर्म के प्रति पहले से था झुकाव - Muslim family became Hindu - MUSLIM FAMILY BECAME HINDU

काशी में एक मुस्लिम परिवार ने सनातन संस्कृति से प्रभावित होकर घर वापसी कर ली. परिवार का कहना है कि वे पहले हिंदू ही थे. भोजुबीर स्थित आर्य समाज मंदिर में मुस्लिम दंपति के साथ उनके बेटे ने सनातन धर्म को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्वीकार किया.

बनारस में मुस्लिम परिवार ने की घर वापसी
बनारस में मुस्लिम परिवार ने की घर वापसी (photo credit etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 30, 2024, 10:46 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 7:42 AM IST

वाराणसी :काशी में एक मुस्लिम परिवार ने सनातन संस्कृति से प्रभावित होकर घर वापसी कर ली. परिवार का कहना है कि वे पहले हिंदू ही थे. भोजुबीर स्थित आर्य समाज मंदिर में मुस्लिम दंपति के साथ उनके बेटे ने सनातन धर्म को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्वीकार किया. चंदौली में ग्राम बिछिया पोस्ट जगदीश सराय की रहने वाली रिजवाना ने पति मोहम्मद अजहरुद्दीन और बेटे मोहम्मद राज के साथ सनातन धर्म को स्वीकार किया. सनातन धर्म में वापसी के बाद परिवार ने अपने नाम भी बदल लिए.

रिजवाना ने सनातन धर्म स्वीकार करने के पश्चात अपना नाम गुड़िया सिंह, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने डब्लू सिंह और बेटे मोहम्मद राज ने राज सिंह नामकरण करवाया. वाराणसी में मुस्लिम परिवार के घर वापसी की पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुई है.

सनातन धर्म में वापसी के बाद डब्लू सिंह ने कहा कि मुगल काल में जबरन उनके पूर्वजों ने इस्लाम अपनाया था. पीढ़ियों से उनका झुकाव सनातन धर्म में था और उनका परिवार होली, दिवाली, दशहरा मनाता रहा है. अब उचित समय देखकर उन्होंने परिवार समेत हिंदू धर्म में वापसी कर ली है. मुस्लिम परिवार ने वैदिक मंत्र हवन-पूजन कर सनातन धर्म ग्रहण किया. इस दौरान तमाम सम्मानित लोग भी मौजूद रहे. मुस्लिम से हिंदू बने परिवार का कहना है कि उन्हें गर्व है कि वे आज से सनातन धर्म के सदस्य हो गए हैं. सभी ने सनातन धर्म को जीवन का श्रेष्ठ मार्ग बताया और इसमें अपनी आस्था व्यक्त की.

यह भी पढ़ें :मुस्लिम परिवार ने की घर वापसी, विंध्यवासिनी मंदिर में अपनाया हिंदू धर्म!

Last Updated : Jul 1, 2024, 7:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details