वाराणसी :काशी में एक मुस्लिम परिवार ने सनातन संस्कृति से प्रभावित होकर घर वापसी कर ली. परिवार का कहना है कि वे पहले हिंदू ही थे. भोजुबीर स्थित आर्य समाज मंदिर में मुस्लिम दंपति के साथ उनके बेटे ने सनातन धर्म को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्वीकार किया. चंदौली में ग्राम बिछिया पोस्ट जगदीश सराय की रहने वाली रिजवाना ने पति मोहम्मद अजहरुद्दीन और बेटे मोहम्मद राज के साथ सनातन धर्म को स्वीकार किया. सनातन धर्म में वापसी के बाद परिवार ने अपने नाम भी बदल लिए.
रिजवाना ने सनातन धर्म स्वीकार करने के पश्चात अपना नाम गुड़िया सिंह, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने डब्लू सिंह और बेटे मोहम्मद राज ने राज सिंह नामकरण करवाया. वाराणसी में मुस्लिम परिवार के घर वापसी की पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुई है.