उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के किसानों आमदनी में जबरदस्त उछाल, मशरूम की खेती से 500 लगाकर कमा रहे 4000 रुपये - Mushroom farming

कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CSA Kanpur) में विकसित मशरूम की खेती देश के कई हिस्सों में की जा रही है. मशरूम की खेती के बाद किसानों की आमदनी में आश्चर्यजनक बढ़ोतरी हुई है.

सीएसए कानपुर में मशरूम की खेती का प्रशिक्षण.
सीएसए कानपुर में मशरूम की खेती का प्रशिक्षण. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 25, 2024, 9:02 PM IST

सीएसए कानपुर में मशरूम की खेती का प्रशिक्षण की जानकारी देते डाॅ. एसके बिस्वास. (Video Credit : ETV Bharat)


कानपुर : देश में अधिकतर किसान गेहूं, चावल, दाल व कई सब्जियों की खेती करते हैं. हालांकि तमाम ऐसे भी किसान हैं, जो मशरूम की खेती करते हैं या करना चाहते हैं. ऐसे किसानों के लिए चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) का मशरूम विभाग ने पहल की है. सीएसए के अंदर किसानों के लिए छह दिवसीय ट्रेनिंग दी जाती है. सूबे के कई शहरों से युवा किसानों ने हिस्सा लेकर प्रशिक्षण हासिल किया है. इसमें उन्हें ढींगरी मशरूम, आयरन जिंक व कैल्शियम से भरपूर वैरायटी वाले मशरूम समेत अन्य प्रजातियों के पैदावार की जानकारी दी गई.

सीएसए कानपुर में प्रशिक्षण लेने वाले युवा किसान. (Photo Credit: ETV Bharat)


महज 500 रुपये से शुरू कर सकते हैं खेती : सीएसए के मशरूम शोध एवं विकास केंद्र के प्रभारी डाॅ. एसके बिस्वास ने बताया कि किसान महज 500 रुपये लगाकर मशरूम की खेती शुरू कर सकते हैं. इतनी कम लागत में वह 30 से 40 किलोग्राम तक ढिंगरी मशरूम उगा सकते हैं और उसे बेच सकते हैं. जिसकी कीमत 3000-4000 रुपये के बीच होगी. ऐसे में किसानों को 500 रुपये लगाकर छह से आठ गुना तक अधिक लाभ मिल सकता है. अभी तक सीएसए के मशरूम विभाग से बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, पंजाब, नेपाल के किसान प्रशिक्षण ले चुके हैं.

किसानों की राय :भदोही के किसान मिहिर मौर्या का कहना है कि वह अभी तक दाल-चावल व गेहूं की खेती कर रहे थे. हालांकि अब वह इस सीजन से मशरूम की खेती करेंगे. सीएसए में दिया गया प्रशिक्षण काफी जानकारीपरक रहा.


बांदा निवासी इरशाद अहमद ने बताया कि वह पिछले कई साल से आर्गेनिक खेती कर रहे हैं. अब आगामी दिनों में पहली बार मशरूम की खेती शुरू करेंगे. इसके लिए उन्होंने सीएसए में प्रशिक्षण हासिल किया है. इसमें उन्हें मशरूम का कल्टीवेशन, बीज बनाना, मार्केटिंग आदि की जानकारी मिली है.

यह भी पढ़ें : बाराबंकी के किसान को मेंथा और केला के साथ-साथ खूब भा रही मशरूम की खेती

यह भी पढ़ें : चित्रकूट में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कर रहीं ओएस्टर मशरूम की खेती

ABOUT THE AUTHOR

...view details