बरेली :आंवला थाना क्षेत्र के कच्चा कटरा के रहने वाले सर्राफा व्यापारी श्रीकांत पाटिल पर कुछ बदमाशों ने लूटपाट के दौरान 20 सितंबर को गोली चला दी थी. श्रीकांत पाटिल का इलाज अस्पताल में चल रहा था. बुधवार को श्रीकांत पाटिल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस मामले में व्यापारियों ने क्षेत्रीय इंस्पेक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया था. इस बाबत व्यापारियों ने एसपी साउथ अंजनी वर्मा के अलावा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा था.
बता दें, मूलरूप से महाराष्ट्र के रहने वाले श्रीकांत पाटिल बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के कच्चा कटरा में रहकर सर्राफा की दुकान चलाते थे. 20 सितम्बर को कुछ बदमाश उनकी दुकान में लूटपाट करने पहुंचे. इस दौरान विरोध करने पर फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली श्रीकांत पाटिल के पेट में लग गई. दुकान में लूटपाट के बाद बदमाश फरार हो गए. इसके बाद क्षेत्रीय व्यापारियों ने आननफानन उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
इस मामले में व्यापारियों का आरोप था कि घटना के 24 घंटे के बाद भी इंस्पेक्टर आंवला ने संज्ञान नहीं लिया. इस बाबत सर्राफा व्यापारियों ने एसपी साउथ अंजनी वर्मा से मिलकर शिकायत की थी. शिकायत के बाद भी इंस्पेक्टर ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया था. इसके बाद व्यापारियों मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. व्यापारियों ने इंस्पेक्टर को हटाकर बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की थी. साथ ही आंदोलन और मार्केट बंद करने की चेतावनी दी थी.